Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

पंचायती राज आम चुनाव के मतदान के लिए मतदान दल प्रशिक्षण के बाद मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए...


पंचायती राज आम चुनाव के मतदान के लिए मतदान दल प्रशिक्षण के बाद मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए...

पाली,पंचायती राज आम चुनाव 2020 के चतुर्थ चरण के मतदान के लिए शुक्रवार को मतदान दल बांगड़ महाविद्यालय में प्रशिक्षण के बाद अपने अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए। बांगड महाविद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप ने मतदान से जुड़े अधिकारियों एवं कार्मिको को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान दलों की निष्पक्षता बरकरा रहे और लोग भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सके ऐसे वातावरण का निर्माण होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पूर्व में दिए गए प्रशिक्षण में चुनाव से संबंधित सभी बारिकियों का प्रशिक्षण दिया है और पूर्व में भी आप द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाएं गए है इसी व्यवस्था को दोहराते हुए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालना कर चुनाव संपादित करावें। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में हो रहे चुनाव में कोविड़ 19 गाईडलाईन की पालना आवश्यक रूप से होनी अनिवार्य है। मतदान केन्द्र व उसके आस पास के क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना हो, मतदान केन्द्र पर अनावश्यक भीड़ न रहे, लोगों के हाथ सेनेटाइज कराने के साथ ही बिना मास्क के किसी भी को भी मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाए। उन्होंने माॅकपोल, पिंक पेपर सील, अमिट स्याही व अन्य आवश्यक प्रपत्रों के बारे में बताया। चतुर्थ चरण के चुनाव पंचायत समिति सुमेरपुर व मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के होने है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक अभिकर्ताओं की उपस्थिति में 7ः15 बजे तक माॅकपोल करवाकर शनिवार 5 दिसम्बर को ठीक 7ः30 बजे मतदान शुरू किया जाएगा जो निरंतर सांय 5 बजे तक जारी रहेगा। ईपीएक के साथ 12 वैकल्पिक पहचान पत्र वैध माने गए है।

पंचायती राज आम चुनाव के मतदान के लिए मतदान दल प्रशिक्षण के बाद मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए...

प्रशिक्षण में अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्रसिंह चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रहलाद सहाय नागा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सिलिंग राधेश्याम मीणा, डीआईजी स्टाम्प सावन कुमार चायल, उपखण्ड अधिकारी उत्सव कौशल, सुमेरपुर उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र कुमार यादव, मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड अधिकारी पुष्पाकंवर सिसोदिया, समेत मास्टर ट्रेनर गजेन्द्र दवे, चन्द्रपालसिंह, चिमनाराम पटेल कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।