Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 14 दिसंबर 2020

संभागीय आयुक्त डाॅ. राजेश शर्मा ने कोविड़ वेक्सीन के संबंध में चिकित्साधिकारियों की समीक्षा बैठक ली


संभागीय आयुक्त डाॅ. राजेश शर्मा ने कोविड़ वेक्सीन के संबंध में चिकित्साधिकारियों की समीक्षा बैठक ली

पाली,संभागीय आयुक्त डाॅ. राजेश शर्मा ने कोविड़ वेक्सीन के संबंध में चिकित्साधिकारियों की बैठक लेकर आने वाली कोरोना वैक्सीन लगाने के संबंध में जिले में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में संभागीय आयुक्त शर्मा ने कहा कि सरकारी गाईड लाईन की पालना करते हुए वैक्सीन को जिले में निर्धारित टैम्प्रेचर पर रखने के साथ ब्लाॅक स्तर तक वितरण व लगाने की व्यवस्था की तैयारी हर समय रखने को कहा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले कोविड़ 19 में चिकित्सा क्षेत्र अग्रणी कार्य करने वाले स्टाॅफ को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था होगी। उसके पश्चात 50 वर्ष से अधिक आयुवर्ग गंभीर बिमार, पुलिस कर्मियो के वैक्सीन लगाने के लिए राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों की पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया को अपनाकर राज्य स्तर से जिला स्तर तक वैक्सीन पहुंचाई जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को समय रहते प्रशिक्षण, वैक्सीन रखने, वितरण, लगाने की व्यवस्था की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले में चिकित्सा केन्द्रों तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए रेफ्रीजेटर वाहनों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल की पुख्ता व्यवस्था की जाए इसके लिए ठेकेदार को निर्देशित कर माकूल व्यवस्था की जाए। बैठक में जिला कलक्टर अंशदीप ने जिले में कोरोना वैक्सीन के रखने, वितरण एवं वैक्सीन लगाने के संबंध में अब तक की व्यवस्था की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीन प्राप्त होने पर पाली जिला मुख्यालय एवं सोजत में 100-100 वैक्सीन प्राथमिकता के अनुसार लोगों के लगाई जाएगी। इसके लिए अस्पताल में जगह का चयन किया जा रहा है। प्रथम कक्ष में वैटिंग रूम, दूसरे में वैक्सीन लगाने तथा तीसरे कक्ष में वैक्सीन लगाने के पश्चात व्यक्ति को आधे घंटे तक रोकने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने वैक्सीन कोल्डचैन को बनाए रखने, परिवहन व्यवस्था, हेल्थ वर्कर प्रशिक्षण, आशा, एएनएम, ग्राम सेवक की सहायता, उपखंड अधिकारियों द्वारा माॅनिटरिंग एवं चिकित्साधिकारियों की देखरेख में वैक्सीन लगाने के संबंध में बताया। उन्होंने बताया कि वैक्सीन के लिए जिले में 23 स्थानों का चयन किया गया है इन स्थानों पर 100-100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी 5 दिन में कुल 12 हजार 500 वैक्सीन प्रथम चरण में लगेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी, उपखंड अधिकारी उत्सव कौशल, मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ. हरिश, डाॅ.एच.एम. चौधरी, डाॅ. विकास मारवाल, डाॅ. उज्मा जबीन ने वैक्सीन की कोल्डचैन, स्टोर, वितरण आदि व्यवस्थाओं के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी।

संभागीय आयुक्त डाॅ. राजेश शर्मा ने कोविड़ वेक्सीन के संबंध में चिकित्साधिकारियों की समीक्षा बैठक ली