पाली.कोविड वैक्सीन वितरण व वैक्सीन लगाने की प्रीप्रेशन को लेकर जिला स्तरीय कमेटी की बैठक गुरुवार को हुई। इसमें जिला कलक्टर अंश दीप ने डीएफटी बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए। वैक्सीन की व्यवस्था का ट्रायल शुक्रवार को जिला स्तर व सोजत सहित अन्य स्थानों पर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रीप्रेशन के लिए शुक्रवार को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर ड्राई रन की व्यवस्था की जाए। चिह्नित 25-20 सरकारी व निजी हैल्थ वर्कर के लिए टीका की व्यवस्था का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिन-जिन लोगों को टीका लगाना प्रस्तावित है उन तक सूचना पहुंचाना सुनिश्चित करने के साथ केन्द्रों के लिए नियुक्त स्टाफ व पुलिस कार्मिक तक सूचना पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि सूचना के समय मतदान केन्द्र पर होने वाली व्यवस्था के अनुरूप ही वैक्सीन सेंटर पर सभी पुख्ता इंतजाम किए जाए। जो भी स्टाफ मेम्बर ड्यूटी पर नहीं पहुंचेगा उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जानी है, उन्हे वैक्सीन लगाने के बाद आधे घंटे तक ओबर्जेशन में रहना होगा। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों की सूची अपडेट करने के भी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने कहा कि पुलिस विभाग में वैक्सीन लगाने वालों का सर्वे कर लिया गया है। सभी वैक्सीन के संबंध में पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। जिले में जिन स्थानों पर वैक्सीन लगाने का ट्रायल हो रहा है, वहां एनसीसीए पुलिस, स्काउट गाइड की ड्यूटी रहेगी।
पाली उपखण्ड में बनाए 37 स्थल
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पाली उपखण्ड क्षेत्र में 37 स्थल बनाए गए है। इसमें गुंदोज में दो, खैरवा में एक, गुड़ा एंदला में एक, डेण्डा में एक, लाम्बिया में दो, रूपावास में एक, पाली शहर हाउसिंग बोर्ड में तीन, पाली शहर नाडी मोहल्ला में दो, मंडिया रोड पर एक, प्रताप नगर में दो, टैगोर नगर में एक, राजकीय डागा विद्यालय में एक, श्रीराम हॉस्पिटल में दो, ओम अस्पताल में एक, इएसआइ अस्पताल पाली में एक, एएनएम ट्रेनिंग सेन्टर में एक, जीएनएम ट्रेनिंग सेन्टर में एक, बांगड़ चिकित्सालय में चार, मेडिकल कॉलेज में चार इसके अलावा पांच बूथ को आरक्षित रखा गया है। इन सभी स्थलों पर टीमों का भी गठन कर दिया गया है।