पाली.जिला कलक्टर अंश दीप ने शुक्रवार सवेरे मण्डिया रोड़ स्थित ईएसआई अस्पताल में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में किए गए डमी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कोल्ड चैन मैनेजमेंट, वैक्सीन की सप्लाई, स्टोरेज व लाॅजीस्टिकस के अलावा पूरी मशीनरी की तैयारियों को परखा तथा वैक्सीनेशन में लगाने वाले समय की जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार की गाईडलाईन के अनुरूप शुक्रवार को पाली जिले में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के लिए आवश्यक तैयारियां परखी गई। पाली जिले में शुक्रवार को वैक्सीनेशन के ड्राई रन के लिए तीन केन्द्र बनाए गए। जिनमें दो केन्द्र पाली शहर तथा एक केन्द्र समेरपुर के निजी अस्पताल में बनाया गया। ड्राई रन के लिए सभी कोरोना वैक्सीन सेंटर पर इस बार भी 25-25 हेल्थ वर्कर को बुलाया गया है। इस रिहर्सल में वो सभी प्रक्रिया अपनाई गई। जो आगे टीकाकरण के समय होगी। इस दौरान कोल्ड चेन मैनेजमेंट, वैक्सीन की सप्लाई, स्टोरेज और लॉजिस्टिक्स के अलावा पूरी मशीनरी की तैयारियों को परखा गया है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान में चार चरणों में वैक्सीनेशन का काम होगा। अभी पहले चरण की तैयारियां चल रही हैं। गाइडलाइन के अनुसार सभी तरह वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम और मॉनिटरिंग रूम जैसी सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।
शनिवार, 9 जनवरी 2021
कोरोना- जिले में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के लिए आवश्यक तैयारियां परखी गई।
राजस्थान हिंदी न्यूज़
Ярлыки:
कोरोना वैक्सीन,
पाली,
राजस्थान की खबरें,
राजस्थान हिंदी न्यूज़