Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

आशा सहयोगिनियों की मांग पर सकारात्मक निर्णय लें मुख्यमंत्री


आशा सहयोगिनियों की मांग पर सकारात्मक निर्णय लें मुख्यमंत्री

जयपुर.स्थायीकरण और मानदेय में बढ़ोत्तरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रही आशा सहयोगिनियों की गिरफ्तारी की राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने निंदा की है। राठौड़ ने बयान जारी कर कहा कि किसानों के धरने पर उनके तथाकथित हितैषी बनकर केंद्र सरकार को बार-बार संवेदनहीनता का पाठ पढ़ाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज में आशा सहयोगिनियों की गिरफ्तारी होना संवेदनहीन एवं दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य है। राठौड़ ने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराधों में देशभर में दूसरे स्थान पर आने वाले राजस्थान में कांग्रेस सरकार महिलाओं पर अत्याचार की सारी सीमाएं लांघ रही है। जनघोषणा पत्र में आशा सहयोगिनियों का मानदेय बढ़ाने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार के कुशासन में विगत एक पखवाड़े से कड़ाके की ठंड में धरना देने को मजबूर सैकड़ों आशा सहयोगिनियों के साथ सकारात्मक वार्ता की पहल नहीं करना और उन परदमनकारी रवैया अपनाते हुए इनकी गिरफ्तारी करना न्यायसंगत नहीं है।