पाली.सुमेरपुर व तखतगढ़ थानों का नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक कालुराम रावत ने निरीक्षण किया। जिसमें सुमेरपुर व तखतगढ़ के थाना अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वही सुमेरपुर व तखतगढ़ थानो में पहुंचने के बाद जवानो द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी देकर पूरे थाने का चप्पे-चप्पे का निरीक्षण किया । वही मालखाना, स्टोर रूम , कंप्यूटर कक्ष सहित पूरे थाने का कोने-कोने का निरीक्षण किया । वही सुमेरपुर व तखतगढ़ शहर में लगा सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग थाने में लगी देख सराहना भी की । अपराधिक घटनाओं के बारे में भी जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए । वहीं थाना क्षेत्र के अपराधिक गतिविधियों की पेंडिंग फाइलों के बारे में विस्तृत से जानकारी लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर निस्तारण करने के आदेश जारी किए। पुलिस अधीक्षक कालुराम रावत ने कहा कि पाली जिले में पद स्थापित होने के बाद में विधिवत तरीके से सभी थानों का निरीक्षण किया जा रहा है । इसी के अंतर्गत शनिवार को सुमेरपुर व तखतगढ़ थाने का भी निरीक्षण किया गया । जिसमें अपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी लेते हुए अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास का प्रत्तीक कायम रखने के लिए संबंधित थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया । पुलिस थाने में चौकी प्रभारी व स्टाफ की भी बैठक लेकर आमजन के साथ में भी आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय को कायम रखते हुए । शहर में हर अपराधी गतिविधि पर पहनी नजर रखने के लिए भी स्टाफ को निर्देशित किया। वही जिले भर में फायरिंग की घटनाओं को लेकर भी कहा कि पुलिस पर फायरिंग को लेकर बाड़मेर जिले से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है । जहां पुलिस पर फायरिंग हुई थी लेकिन पुलिस पूरी तैयारी के साथ में गई जिन्हें वहां से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसको देखते हुए जिले में दर्ज मामलों में भी उन्हें यहां पर लाकर पूछताछ की जाएगी। वहीं निरीक्षण के दौरान तखतगढ़ नगर पालिका चुनाव को लेकर पूर्व चेयरमैन एवं निर्दलीय प्रत्याशी का नेतृत्व कर रहे जयंती जेनम ने अपनी जान को खतरा बताते हुए । पुलिस सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक से मांग की। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने थाना अधिकारी से चर्चा कर जांच करके पुलिस सुरक्षा देने की बात कही।
रविवार, 24 जनवरी 2021
सुमेरपुर व तखतगढ़ थानों का नवनियुक्त एसपी ने किया निरीक्षण,अपराधिक गतिविधियो की ली जानकारी
सुमेरपुर
Ярлыки:
तखतगढ़,
पाली,
राजस्थान की खबरें,
राजस्थान हिंदी न्यूज़,
सुमेरपुर