सवाई माधोपुर, जिला रोजगार कार्यालय(मॉडल रिसेन्टर) ऑनलाईन/डिजीटल प्लेसमेन्ट ड्राईव (दिनांक: 26.02.2021 से 28.02,2021 तक

वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय(मॉडल कॅरियर सेन्टर), सवाई माधोपुर द्वारा दिनांक 26,02,2021 से 28 02,2021 तक ऑनलाईन प्लेसमेन्ट ड्राईव (वर्चुअल) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी कम्पनी Reliance Jio दारा Jio Fibre sales officers तथा Real Estate Field officer के पदों पर लगभग 70 पदों की भर्ती की जाएगी। जिसमें योग्यता 12th and Graduation व उम्र अधिकतम 32 वर्ष तथा संबंधित पद हेतु वेतनमान रुपये 17300/- +DA+Convence allowance +Medical Insurance रखा गया है। पंजीकृतयुवाओं का 01.03.2021 को कम्पनी व्दारा ऑनलाईन साक्षात्कार लिया जाएगा ।
इच्छुक आवेदक नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके अपना ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते हैं।