Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 22 मार्च 2021

बिजली व पेयजल संकट से त्रस्त महिलाएं उतरी सड़क पर, एनएच 11 ए पर लगाया जाम

दौसा. गर्मियों की शुरुआत से पूर्व ही लालसोट शहर में बिजली व पेयजल संकट को लेकर लोगों का गुस्सा अब बार-बार फूट रहा है। तीन दिन पूर्व प्रतापनगर की महिलाओं द्वारा नगर पालिका के सामने जाम लगाने के बाद रविवार सुबह शहर के वार्ड 9 में व्याप्त बिजली व पानी के संकट से त्रस्त महिलाओं का रोष फूट पड़ा।
सुबह करीब पौैने आठ बजे वार्ड 9 में स्थित जमात बस स्टैण्ड व महंत महाराज की बगीची क्षेत्र की महिलाएं जगदंबा कॉलोनी के पास एनएच 11 ए जा पहुंची और रोड़ पर पत्थर डालकर यातायात अवरुद्ध कर जाम लगा दिया। महिलाएं विरोध प्रदर्शन करते हुए रोड पर भी बैठ गई। सुशीला, पूजा, हंसा, जाफरीन, चमेली, मुन्नीदेवी, महरुन, विनोददेवी समेत अन्य महिलाओं ने बताया कि उनके क्षेत्र बिजली के वोल्टेज काफी कम आते हैं और इसके चलते ही पेयजल का संकट भी खड़ा हो गया है। समाजसेवी रामोतार जोरवाल भी जाम स्थल पर पहुंच गए और शहर के वार्ड 6 समेत कई अन्य जगहों पर व्याप्त पेयजल संकट को लेकर रोष प्रकट करने लगे। जाम के दौरान जब कई वाहन चालकों ने जबरदस्ती से जाने का प्रयास किया तो महिलाओं ने उन्हें भी खरी-खोटी सुनाई और जगदंबा कॉलोनी में जाने वाले वाले मार्ग पर रुकावट लगाकर वहां से वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया। इस दौरान एक महिला तो रोड पर ही लेट गई, जिससे की वाहन नही गुजर सके। जाम के वाहनों की कतारेंंं भी लगना शुरू हो गई। बाद में पुलिकर्मियों की समझाइश के बाद महिलाएं रोड से हट गई। पुलिस ने रोड से पत्थर हटाते हुए यातायात को सुचारू कराया।

एसडीएम व विभागों के अधिकारी भी पहुंचे
मौके पर लालसोट एसडीएम गोपाल जांगिड भी जा पहुंचे और उन्होंने भी महिलाओं से वार्ता करते हुए त्वरित निदान का भरोसा भी दिया। कुछ देर बाद विद्युत निगम के अधिकारी व जलदाय विभाग के कर्मचारियों का दल भी पहुंच गया। विद्युत निगम के अधिकारियों ने भरोसा दिया कि ट्रांसफार्मर बदले जाने के बाद उनके क्षेत्र में कम वोल्टेज आने की समस्या का निदान हो जाएगा। साथ ही जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने भी क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल आपूति का भरोसा दिया।



source https://www.patrika.com/dausa-news/women-and-drinking-water-crisis-stricken-women-came-down-the-road-nh-6758788/