Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 24 मार्च 2021

गैस सिलेंडर से भरे ट्रक पर बिजली गिरी: 20 घंटे बीत जाने के बाद भी आसपास के घरों और खेतों में ढूंढे जा रहे सिलेंडरों के टुकड़े


गैस सिलेंडर से भरे ट्रक पर बिजली गिरी: 20 घंटे बीत जाने के बाद भी आसपास के घरों और खेतों में ढूंढे जा रहे सिलेंडरों के टुकड़े

टोंक: जिले के देवली शहर से भीलवाड़ा जिले के हनुमान नगर थाना क्षेत्र से गुजर रहे कोटा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर देर शाम एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में आकाशीय बिजली गिरने से भीषण आग लगने के 20 घंटे बीत जाने के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भारी वाहनों के लिए बंद है. कोटा जयपुर व अजमेर जाने वाले वाहनों को अन्य रास्तों से डाइवर्ट किया गया है. भारत पेट्रोलियम के कार्मिक सड़क और आसपास में बिखरे हुए सिलेंडर हुए उनके अवशेषों को इकट्ठा करने में लगे हुए हैं. 


बता दें कि कोटा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीकड़ गांव के समीप हुए गैस सिलेंडर अग्निकांड के बाद विस्फोट से सिलेंडर हादसा स्थल के आसपास काफी दूरी तक बिखर गए. इनमें अधिकतर सिलेंडर के परखच्चे उड़ गए. जिनके अवशेष बुधवार सुबह इधर-उधर बिखरे हुए दिखे. हनुमाननगर थानाधिकारी मोहम्मद इमरान व ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक में आग लगने के बाद गैस सिलेंडर में विस्फोट शुरू हो गया. औसतन हर 5 मिनट में एक गैस सिलेंडर विस्फोट हो रहा था. इस दौरान दर्जनों सिलेंडर विस्फोट से फट गए. जिसके परखच्चे आसपास में घरों व खेतों में जा गिरे. वहीं हादसास्थल के समीप विस्फोट के बाद सिलेंडरों के परखच्चे बिखर गए. इनमें कई सिलेंडर की चद्दर सपाट हो गई. 


सिलेंडर करीब 200 से 300 मीटर की दूरी पर घरों व खेतों में जा गिरे

पुलिस ने बताया कि विस्फोट के दौरान काफी संख्या में भरे हुए गैस सिलेंडर धमाके के साथ दूर जा गिरे, जो विस्फोट से बच गए. इनमें कई सिलेंडर ऐसे भी थे. जिनमें बुधवार सुबह तक गैस लीकेज होती रही. इसके चलते हनुमाननगर थाना पुलिस ग्रामीणों को हादसास्थल पर आने से रोकती रही. हनुमाननगर थाना प्रभारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि गैस लीकेज होने के चलते पुनः हादसा होने की संभावना रहती है. इसके चलते ग्रामीणों को हटाया जा रहा है. विस्फोट के बाद गैस सिलेंडर करीब 200 से 300 मीटर की दूरी पर घरों व खेतों में जा गिरे. फिलहाल पुलिस भारत पेट्रोलियम के कार्मिक बचे हुए सिलेंडरों व फटे हुए सिलेंडरों के अवशेषों को एकत्र कर यातायात को खोलने का प्रयास कर रहे हैं.