Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 27 मार्च 2021

उदयपुर में 79 नए पॉजिटिव मिले, आईआईएम को कोरोना ने घेरा, 26 विद्यार्थियों सहित 29 संक्रमित

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. उदयपुर जिले में शुक्रवार को इस वर्ष के रिकॉर्ड तोड़ संक्रमण के मामले सामने आए। यहां एक ही दिन में 79 संक्रमित मिले। इसमें 17 बालिकाएं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय झाड़ोल में पॉजिटिव पाई गई, वहीं बलीचा से दो बालिकाएं व विभिन्न स्कूलों से सात शिक्षक भी कोरोना के शिकंजे में आए है। दूसरी ओर जिला प्रशासन ने आईआईएम में एक साथ संक्रमित मिलने पर निषेधाझा लगा दी है।
2177 सैंपल की कोविड जांच होने पर 2098 नेगेटिव मिले। इसके साथ ही पॉजिटिव की कुल संख्या बढ़कर 12890 हो गई है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि 12236 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 526 मरीज एक्टिव होकर 380 मरीजों को होम आइसोलेशन किया गया हैं। अब तक 128 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोविड.19 प्रभारी डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि 79 पॉजिटिव 48 मरीज शहरी क्षेत्र से मिले, इनमें 02 कोरोना वारियर्स, 14 क्लोज कांटेक्ट व 32 नए तथा ग्रामीण क्षेत्र से 31 पॉजिटिव में से 05 कोरोना वाररिर्स,1 क्लोज कांटेक्ट और 25 नए संक्रमित मिले।

-----
कोरोना वॉरियर्स : सात शिक्षक, शिक्षिकाएं संक्रमित

अंबिका नगर सेक्टर 5 से 51 वर्ष की शिक्षिका, भोइवाड़ा से 33 वर्षीय शिक्षक, डाकन कोटड़ा गिर्वा के एक विद्यालय से 3 शिक्षक, इनमें 52 वर्षीय शिक्षक, 40 वर्ष शिक्षक और 53 वर्षीय शिक्षक तथा पलाना कलां मावली से 35 और लोसिंग बडग़ांव से 32 वर्षीय शिक्षक संक्रमित मिले।
-----
आईआईएम को कोरोना ने घेरा, 26 विद्यार्थियों सहित 29 संक्रमित

भारतीय प्रबन्धन संस्थान उदयपुर में शुक्रवार को 29 संक्रमित सामने आए। इसमें 26 विद्यार्थी, 1 प्रोफेसर, एक तकनीकी सहायक व एक अन्य स्टाफ शामिल है। इसके बाद यहां गिर्वा एसडीएम ने निषेधाज्ञा लगा दी है। चिकित्सा विभाग ने शुक्रवार को 79 संक्रमित बताए है, जबकि इन 29 को इस रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया है। ये संख्या शनिवार की रिपोर्ट में शामिल की जाएगी, यदि ये संख्या जोड़कर देखा जाए तो उदयपुर में 108 मरीज सामने आए हैं।

ग्राम बलीचा स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान आईआईएम में संक्रमित अधिक मिलने पर गिर्वा उपखण्ड मजिस्टे्रट डॉ सौम्या झा ने ्रदण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाई है। आदेश में बताया कि पुलिस थाना गोवर्धन विलास अंतर्गत बलीचा गांव स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान, आईआईएम केम्पस में यह निषेधाज्ञा 26 मार्च की मध्यरात्रि से लागू होकर 8 अप्रेल की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगी। निषेधाज्ञा की अवहेलना या उल्लंघन करने वाले व्यक्ति या व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत अभियोग चलाये जा सकेंगे।

आईआईएम उदयपुर में दर्ज किए गए मामलों की संख्या पर निदेशक प्रोफेसर जनत शाह ने कहा कि हम स्थिति का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं। सरकार द्वारा निर्धारित कोविड गाइडलाइन्स का अनुपालन कर रहे हैं। हमने संकाय, स्टाफ और छात्रों से भी अनुरोध किया है कि वे सुरक्षित रहे ंऔर आवश्यक एहतियात बरतें। हम वायरस के प्रसार से बचने और सुरक्षा बनाए रखने के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए उदयपुर प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग करेंगे।



source https://www.patrika.com/udaipur-news/79-new-positives-found-in-udaipur-iim-surrounds-corona-29-infected-w-6767874/