दूनी. घाड़ थाना क्षेत्र के कोटा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 स्थित सरोली चौराहे के पास बुधवार को तुड़ी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, दुर्घटना में वाहन चालक, सवार एवं गुजर रहे राहगीर बाल-बाल बच गए। वही वाहन के पलटने के बाद एक लेन पर जाम लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं आइआरबी की हाइवे पेट्रोलिंग कार्मिकों ने दूसरी लेन पर यातायात सुचारू करा क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहन हटा बंद लेन को सुचारू कराया।
सरोली पुलिस चौकी प्रभारी हरफूल मीणा ने बताया कि देवली से टोंक की ओर जा रहा तूड़ी से भरा ट्रक सरोली चौराहे के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलट हुई दुर्घटना में वाहन चालक हनुमाननगर जिला भीलवाड़ा निवासी अजय पुत्र रमेशचंद जागिड़ सहित मार्ग से गुजर रहे दुपहिया, चौपहिया वाहन चालक सवार एवं राहगीर बाल-बाल बच गए। ट्रक पलटने के बाद राजमार्ग पर जाम लगने लगा, मौके पर पहुंचे आइआरबी हाइवे पेट्रोलिंग ने बंद कोटा-जयपुर लेन का यातायात जयपुर-कोटा लेन पर शुरू कराया।
दीवार ढही, बड़ा हादसा टला
मालपुरा. गांधी पार्क के बाहर नगर पालिका की ओर से बनाए गए कियोस्क की दीवार अचानक ढह गई जिससे मंगलवार का अवकाश होने के चलते बड़ा हादसा टल गया। मामले के अनुसार गांधी पार्क से ज्योति मार्केट जाने वाले मार्ग पर नगर पालिका की ओर से सब्जी विक्रेताओं के लिए बनाए गए कियोस्को की दीवार अचानक ढह गई तथा कुछ हिस्से के लोहे टीन शेड व पाइप लटक गए। मंगलवार का साप्ताहिक अवकाश के चलते सब्जी मण्डी में विक्रेता व क्रेता नहीं आए जिससे किसी प्रकार की जनहानी नहीं हुई।
अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर जब्त
निवाई. बरोनी पुलिस ने बुधवार को बजरी से भरा ट्रैक्टर जब्त किया है। थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि गांव हाड़ीकला में नदी से अवैध बजरी भरकर आ रहे को जब्त किया है। पुलिस को देखकर चालक फ रार हो गया, जिसके विरुद्ध एमएमडीआर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
source https://www.patrika.com/tonk-news/the-truck-overturned-on-the-highway-6764455/