Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 28 मार्च 2021

Delhi Encounter : GTB अस्पताल से फरार बदमाश कुलदीप मुठभेड़ में ढेर

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक मुठभेड़ में जीटीबी अस्पताल से फरार बदमाश कुलदीप उर्फ फज्जा को रोहिणी सेक्टर-14 में ढेर कर दिया। फरारी के बाद से कुलदीप रोहिणी सेक्टर—14 के तुलसी अपार्टमेंट में छिपा था। जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उसे गिरफ्तार करने वहां पहुंची तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दिल्ली पुलिस के जवानों उसे ढेर कर दिया।

दिल्ली पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में कुलदीप घायल हो गया था। इलाज के लिए पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के जवानों ने कुलदीप के 2 साथियों को हिरासत में भी लिया है। जोगिंदर और भूपेंद्र नाम के दोनों साथियों पर कुलदीप के छिपने में सहयोग करने का आरोप है।

3 दिन पहले कुलदीप के साथी उसे भगा ले गए थे

बता दें कि गुरुवार को कुलदीप फज्जा को दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन इलाज के लिए GTB अस्पताल लेकर आई थी। कुलदीप साथी पुलिस पर फायरिंग कर उसे भगा ले गए थे। इस कोशिश में कुलदीप का एक साथी उस दिन मारा गया था। जांच के दौरान पता चला था कि कुलदीप को भगाने की साजिश बैंकॉक में तैयार की गई थी।



source https://www.patrika.com/crime-news/delhi-encounter-absconders-from-gtb-hospital-killed-in-kuldeep-encounter-6769437/