Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 29 मार्च 2021

JEE MAIN: अप्रेल की परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म 4 तक

अजमेर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के तत्वावधान में जेईई मेन की तृतीय चरण की परीक्षा 27 से 30 अप्रेल तक कराई जाएगी। विद्यार्थी 4 अप्रेल तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस साल फरवरी, मार्च, अप्रेल और मई में जेईई परीक्षा कराने का फैसला किया है। इसके तहत प्रथम और द्वितीय चरण की परीक्षा फरवरी और मार्च में हो चुकी है। अब तृतीय चरण की परीक्षा 27 से 30 अप्रेल तक चलेगी। इसके आवेदन जारी हैं। मालूम हो कि चतुर्थ चरण की परीक्षा 24 से 28 मई तक होगी। चारों चरणों की परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा देंगे। एनटीए ने जेईई मेंस के सिलेबस में कटौती भी की है।

2.45 लाख विद्यार्थी देंगे जेईई एडवांस

जेईई मेन्स के चारों चरणों में उत्तीर्ण होने वाले करीब 2.45 लाख विद्यार्थी आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस परीक्षा देंगे। यह परीक्षा मई में प्रस्तावित है। परीक्षा आईआईटी खडग़पुर के तत्वावधान में कराई जाएगी। जेईई मेन्स में उत्तीर्ण शेष विद्यार्थियों को विभिन्न नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले मिलेंगे।


होलिका दहन के बाद रंग और गुलाल

अजमेर. रंगों का त्यौंहार होली शहर में पारम्परिक तरीके से मनाया जा रहा है। रविवार को लोगों ने विभिन्न स्थानों पर मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना के साथ होलिका दहन कर घर-परिवार में खुशहाली की कामना की। सोमवार को धूलंडी मनाई जा रही है। लोग एकदूसरे को गुलाल, अबीर और रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं देंगे।
होलीदड़ा, नया बाजार, पुरानी मंडी, मदार गेट, कवंडसपुरा, डिग्गी बाजार, ऊसरी गेट, दरगाह बाजार, नला बाजार, आदर्श नगर, बिहारी गंज, प्रकाश रोड, धौला भाटा, अलवर गेट, रामगंज, केसरगंज, सुभाष नगर, शास्त्री नगर, नाका मदार, गुलाबबाड़ी, वैशाली नगर, बी.के. कौल नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, लोहागल रोड, पंचशील, फायसागर रोड सहित अन्य इलाकों में चौराहों-मैदान में होली बनाई गई। शुभ मुर्हूत के अनुसार शाम 7 बजे बाद होलिका का विधि विधान से दहन किया गया। इस दौरान भक्त प्रहलाद को प्रतीकात्मक रूप से बचाया गया। लोगों ने होलिका की फल-फूल,मिठाई, गोबर की माला, नारियल चढ़ाकर पूजा-अर्चना की।



source https://www.patrika.com/ajmer-news/jee-main-third-phase-examination-from-27th-april-6770632/