Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 29 मार्च 2021

Tarot Horoscope Today 29 March 2021 इन तीन राशियों के लिए सबसे शुभ दिन, जानें आपका टैरो राशिफल

जयपुर. 29 मार्च 2021 को वसंतोत्सव है। टैरो कार्ड बताते हैं कि होली का यह उमंग भरा त्यौहार अधिकांश लोगों के लिए अच्छा रह सकता है। टैरो कार्ड रीडर भावना दीक्षित के मुताबिक मेष, कर्क और सिंह राशिवालों के लिए दिन सबसे ज्यादा शुभ साबित होगा।

मेष राशि- पारिवारिक वातावरण और अधिक मधुर बनेगा। घर पर निकट संबंधियों का आगमन हो सकता है।
वित्त - आय के नए मार्ग भी प्रशस्त होंगे। धन एकत्रित करने का प्रयास करें और खर्च कम करें।
कैरियर- ऑफिस में ज्यादा काम की वजह से टेंशन हो सकता है। भागीदारी के व्यवसाय में लाभ बढ़ सकता है. बिजनेस में निर्माण कार्य में बहुत अधिक खर्चा हो हो सकता है।
दांपत्य व प्रेम- लाइफ पार्टनर की देखभाल करना होगा. आपके स्वभाव की वजह से लव पार्टनर को कोई दिक्कत हो सकती है।
स्वास्थ्य- आज तनाव की वजह से कुछ थकान लग सकती है।
आज का भाग्यांक 4 शुभ रंग हल्का गुलाबी

वृष राशि- अपनी सामाजिक स्थिति को मजबूत बनाने का प्रयास करें। किसी धार्मिक आयोजन में व्यस्तता बनी रहेगी.
वित्त- भोग विलासिता से संबंधित चीजों पर खर्च होने से बजट गड़बड़ा सकता है. इसलिए आवश्यकता अनुसार ही धन खर्च करें।
कैरियर- बिजनेस में रुका हुआ या अटका हुआ पैसा मिलने के लिए उचित योग बने हुए हैं. ऑफिस में आज आपको मान सम्मान प्राप्त हो सकता है।
दांपत्य व प्रेम - जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. लव पार्टनर से संबंधों में नजदीकियां आएगी।
स्वास्थ्य- आपका स्वास्थ्य ठीकठाक रहेगा।
आज का भाग्यांक 3 शुभ रंग केसरिया

मिथुन राशि- अपने कार्य को बेहतरीन तरीके से पूरा करने में सक्षम रहेंगे. सुख सुविधाओं में समय व्यतीत होगा।
वित्त- आय बहुत कम होने और खर्चों की अधिकता की वजह से चिंता रहेगी।
कैरियर- प्राइवेट नौकरी में किसी प्रोजेक्ट में बदलाव आ सकता है. व्यवसाय परिवर्तन संबंधी योजनाएं क्रियान्वित होंगी. पार्टनरशिप के व्यवसाय में लाभ हो सकता है।
दांपत्य व प्रेम- जीवनसाथी के सहयोग से पारिवारिक व्यवस्था बनी रहेगी. लवमेट से बेहतर सामंजस्य बनाकर रखने में सक्षम रहेंगे।
स्वास्थ्य- आपका स्वास्थ्य आज ठीक बना रहेगा।
आज का भाग्यांक 8 शुभ रंग क्रीम

कर्क राशि- महत्वपूर्ण लोगों से संबंध मजबूत होंगे. उनकी सलाह आपके लिए संजीवनी का कार्य करेगी।
वित्त- किसी को भी पैसा उधार ना दें. आर्थिक स्थिति की तरफ ध्यान देना होगा।
कैरियर- इंजीनियरिंग से जुड़े युवाओं को काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। व्यवसायिक क्षेत्र में आपकी योजनाएं सफल रहेंगी. प्राइवेट जॉब में परिवर्तन के योग बन रहे हैं जो लाभदायक साबित होगा।
दांपत्य व प्रेम- किसी अहम मसले पर लाइफ पार्टनर से सलाह अवश्य लें. लवमेट का कोई काम आए तो उसे प्राथमिकता से करें.
स्वास्थ्य-आज पेट की तकलीफ को नजरअंदाज ना करें।
आज का भाग्यांक 8 शुभ रंग हरा

सिंह राशि— सामाजिक या धार्मिक गतिविधियों में आपका वर्चस्व बना रहेगा. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।
वित्त- पुश्तैनी प्रॉपर्टी के विक्रय संबंधी योजनाएं सफल होंगी जिससे आपके कई महत्वपूर्ण बन सकते हैं. व्यर्थ में खर्चे की अधिकता रहेगी।
कैरियर - आज आपकी व्यवसायिक रेपुटेशन पर किसी वजह से बुरा असर हो सकता है. व्यवसाय में साझेदारी के लिए परिस्थितियां लाभदायक है. प्राइवेट जॉब में किसी प्रकार का परिवर्तन करना भी लाभदायक रहेगा।
दांपत्य व प्रेम- पति पत्नी के बीच अच्छे संबंध बने रहेंगे. लवमेट से भावनात्मक रूप से कोई तकलीफ मिल सकती है।
स्वास्थ्य- आज सेहत का विशेष ध्यान रखें।
आज का भाग्यांक 5 शुभ रंग गुलाबी

कन्या राशि- किसी नजदीकी रिश्तेदार की वजह से परिवार में कुछ गलतफहमी हो सकती है. हालांकि विवाद की स्थिति में आपका वर्चस्व बना रहेगा।
वित्त- किसी को पैसा उधार ना दें क्योंकि वापसी की उम्मीद नहीं है।
कैरियर- काम से संबंधित कोई गलती हो सकती है. बिजनेस में इस समय खूब धन प्राप्ति के ग्रह योग बने हुए हैं. पारिवारिक बिजनेस में रुचि बढ़ेगी।
दांपत्य व प्रेम- पति पत्नी के बीच कुछ तनाव हो सकता है. अविवाहितों की लव लाइफ में भी कुछ टेंशन बन सकता है।
स्वास्थ्य- आज चोट लगने की आशंका है।
आज का भाग्यांक 2 शुभ रंग सफेद

तुला राशि- आपके व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन आएगा. समाज में आपकी छवि अच्छी बनेगी।
वित्त- प्रॉपर्टी या वाहन से संबंधित लोन लेने का प्लान बन सकता है। अकस्मात के खर्चे आने की भी आशंका है। इस समय फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें।
कैरियर- प्रोडक्शन के कार्य में पुनः गति आएगी. ऑफिशियल कार्यों के प्रति ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है. प्राइवेट नौकरी में टारगेट पूरा ना होने की वजह से मानसिक तनाव बना रहेगा।
दांपत्य व प्रेम - पति पत्नी के आपसी संबंध मधुर बने रहेंगे। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- शरीर में दर्द की समस्या बढ़ सकती है।
आज का भाग्यांक 4 शुभ रंग हरा

वृश्चिक राशि— आज परिस्थितियां आपके लिए बहुत ही अनुकूल रहेंगी. मेहनत के उचित परिणाम हासिल होंगे।
वित्त- कमाई का नया जरिया ढूंढने का प्रयास करें. वाहन या किसी महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के खराब होने से बड़ा खर्च सामने आएगा।
कैरियर- नौकरी पेशा का वेतन बढ़ सकता है. इंश्योरेंस या कमीशन संबंधी बिजनेस में सफलता मिलेगी जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
दांपत्य व प्रेम- प्रेम संबंध सौहार्द्रपूर्ण बनें रहेंगे। लाइफ पार्टनर से भावनात्मक नजदीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- आज सर्दी से अपना बचाव रखें।
आज का भाग्यांक 7 शुभ रंग सफेद

धनु राशि-- किसी धार्मिक या आध्यात्मिक स्थल पर जाएं जिससे लंबे समय से चली आ रही किसी चिंता या तनाव से राहत मिलेगी। मनोरंजन में समय व्यतीत होगा।
वित्त- धन सम्पत्ति को लेकर परिजनों में नोकझोंक हो सकती है।
कैरियर- नए व्यवसायिक अनुबंध प्राप्त होंगे। शेयर सट्टा आदि कार्यों में निवेश न करें। ऑफिस में आज किसी के साथ भी वाद विवाद न करें, सौहार्द्र बढ़ाएं।
दांपत्य व प्रेम- पति पत्नी में आपसी सामंजस्य विद्यमान रहेगा। लवमेट के पर्सनल मामलों में अधिक हस्तक्षेप करने से परहेज करें।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर की नियमित जांच अवश्य करवाएं।
आज का भाग्यांक 4 शुभ रंग सिल्वर

मकर राशि- संतान को किसी विदेश संबंधी परीक्षा में अनुकूल परिणाम मिलने की संभावना है. पारिवारिक लोग आपकी जरूरतों का पूरा ध्यान रखेंगे।
वित्त- आर्थिक नुक्सान की स्थिति बन रही है. इस स्थिति को सुधारने का आज कोई ठोस प्रयास करें।
कैरियर- पार्टनरशिप संबंधी किसी भी कार्य में पारदर्शिता बनाकर रखना अति आवश्यक है. व्यवसाय संबंधी किसी भी गतिविधि में आज पैसा ना लगाएं. प्राइवेट नौकरी में आज अधिक मेहनत करना होगा।
दांपत्य व प्रेम - लाइफ पार्टनर से खुशनुमा संबंध बने रहेंगे. लव पार्टनर के प्रति नाराजगी बढ़ सकती है।
स्वास्थ्य- मौसम में बदलाव की वजह से कुछ समस्या बनी रहेगी।
आज का भाग्यांक 8 शुभ रंग नीला

कुम्भ राशि— परिस्थितियां आपके लिए कुछ अप्रत्याशित लाभ उत्पन्न कर रही हैं. कोई राजनैतिक उपलब्धि हासिल हो सकती है।
वित्त- आय के साथ साथ व्यय की भी स्थिति रहेगी। अपने अनावश्यक खर्चो पर रोक लगाएं अन्यथा अपना ही नुकसान कर बैठेंगे।
कैरियर- मार्केटिंग संबंधी कार्यों में लाभ होगा. नौकरी पेशा अपने पेपरवर्क सावधानीपूर्वक करें. किसी प्रकार की गड़बड़ी होने की आशंका बन रही है।
दांपत्य व प्रेम- प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती है. लाइफ पार्टनर के कारण पारिवारिक वातावरण सुखमय रहेगा।
स्वास्थ्य- आज आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा।
आज का भाग्यांक 1 शुभ रंग लाल

मीन राशि- आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है जिसकी वजह से खुशी होगी।
वित्त- किसी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु या वाहन खराब होने से काफी बड़ा खर्चा सामने आएगा. घरेलू खरीदारी की आवश्यकता पड़ेगी।
कैरियर- प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय सफल रहेंगे. सरकारी क्षेत्र से संबंधित कार्यों में वांछित सफलता प्राप्त होगी. ऑफिस में आज कुछ षड़यंत्र हो सकते हैं. सावधान बने रहें।
दांपत्य व प्रेम- नए प्रेम संबंध या रोमांस के विषयों की तरफ आकर्षित होंगे। पति पत्नी के बीच के संबंध सुखद बने रहेंगे।
स्वास्थ्य- लापरवाही की वजह से पेट खराब रह सकता है।
आज का भाग्यांक 1 शुभ रंग जामनी



source https://www.patrika.com/jaipur-news/aaj-ka-tarot-rashifal-29-march-2021-today-tarot-card-29-march-2021-6770633/