
अजमेर.
राजस्थान लोक सेवा आयोग परिसर में प्राध्यापक-(स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा- 2018 के तहत अनुपस्थित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सोमवार को होगी।
सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि 13 अप्रेल 2018 के तहत प्राध्यापक-कृषि के पदों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के बाद पात्रता जांच के लिए 8 और 9 सितंबर 2020 को आयोजित काउंसलिंग में पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हुए। ऐसे में परीक्षा में उपस्थित अन्य सभी अभ्यर्थियों से उनकी शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक योग्यता की सूचना प्राप्त कर स्नातकोत्तर-कृषि व बीएड योग्यताधारक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 15 और 16 फरवरी को कराई गई। अनुपस्थित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 2 मार्च को हुई। इसमें भी कई अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। इन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सोमवार को होगी।
अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी की काउंसलिंग कल
प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 के सामान्य व्याकरण के अनुपस्थित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 23 मार्च को सुबह 10 से 5 बजे तक होगी। प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 के सामान्य व्याकरण की काउंसलिंग 2 से 8 मार्च तक कराई गई थी। इसमें कई अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। ऐसे अभ्यर्थियों की काउसंलिंग 23 मार्च को आयोग परिसर में होगी। अभ्यर्थी काउंसलिंग के संबंध में पूर्व में जारी निर्देशों और वांछित दस्तावेजों के साथ उपस्थिति दे सकेंगे।
अजमेराइट्स हो जाएं तैयार, रात 11 बजे से नाइट कफ्र्यू
अजमेर. शहर में सोमवार से नाइट कफ्र्यू शुरू हो जाएगा। रात्रि 11 से सुबह 5 बजे तक आपाताकीलन सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं बंद रहेंगी। पुलिस और प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई। इसमें चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा, प्रमुख शासन सचिव गृह अभय कुमार, चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन, चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया और अन्य शामिल हुए।
आज से नाइट कफ्र्यू....
पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा ने बताया कि अजमेर में सोमवार रात्रि 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू रहेगा। राज्य सरकार के आदेशानुसार रात्रि 10 बजे से बाजारों को बंद कराए जाएंगे। आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर अन्य कोई सेवा इस दौरान चालू नहीं रहेगी। अजमेर में नाइट कफ्र्यू को देखते हुए जिला प्रशासन और उच्चाधिकारियों से चर्चा की जाएगी।
कई जगह बनेंगे चैक नाके
नाइट कफ्र्यू की अनुपालना के लिए पुलिस को कई जगह चैक नाके बनाने पड़ेंगे। शहर के एन्ट्री पॉइंट माने जाने वाले जयपुर रोड-अशोक उद्यान, जनाना अस्पताल-लोहागल रोड, ब्यावर रोड, पुष्कर रोड-रीजनल कॉलेज के अलावा अंदरूनी इलाकों में भी पुलिस जाप्ता तैनात किया जाएगा। इसका फैसला सोमवार को होगा।
source https://www.patrika.com/ajmer-news/rpsc-counselling-absent-candidates-counselling-in-ajmer-6758824/