Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 27 मार्च 2021

West Bengal Assembly Elections 2021 :  5 जिलों की 30 सीटों पर मतदान शुरू

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 ( West Bengal Assembly Elections 2021 ) के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल के 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मतदान के लिए लोग सुबह से ही लाइन में लगे हैं। पहले चरण में अधिकांश सीटें जंगलमहल इलाके की हैं, जो एक समय नक्सल प्रभावित इलाकों में आता था। इस बार बीजेपी और टीएमसी के बीच मुख्य मुकाबला है। हालांकि कांग्रेस-वामपंथी और आईएसएफ गठबंधन भी रेस में है।

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए मतदान करने के लिए लोग मास्क पहनकर लाइन में लगे हैं। वहीं पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए इलाके में सख्त सुरक्षा का पहरा है। चुनाव आयोग ने यहां 684 सेंट्रल फोर्सेज की कंपनियां तैनात की हैं। ये कंपनिया 10,288 मतदान केंद्रों की सुरक्षा करेंगी।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में पश्चिम बंगाल में 18 सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं। जबकि 22 सीटों पर टीएमसी को जीत मिली थी।



source https://www.patrika.com/elections-news/west-bengal-assembly-elections-2021-voting-begins-on-30-seats-in-5-districts-6767828/