Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

जिले को मिला 15 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन, दो दिनों तक शहर में ऑक्सीजन की हुई पूर्ति

कटनी/ मध्य प्रदेश के कटनी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, यहां मंगलवार और बुधवार को लगातार दो दिनों तक एलएमओ के टैंकर नहीं आने से बिगड़ते हालातों के बीच गुरुवार की सुबह 5 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर शहडोल से एक टैंकर कटनी पहुंचा है।

 

पढ़ें ये खास खबर- जिला अस्पताल कर्मचारी ही मरीजों को बेच रहे थे 20 हजार में प्लाज्मा, पुलिस ने ग्राहक बनकर दो को दबोचा


रात 1 बजे भी पहुंचा था 10 टन ऑक्सीजन

news

बता दें कि, ये एमएलओ भिलाई ऑक्सीजन प्लांट से शहडोल और वहां से कटना भेजा गया है। आपको ये भी बता दें कि, इससे पहले बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे भी 10 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर एक टैंकर कटनी पहुंचा था।

 

पढ़ें ये खास खबर- CM की समीक्षा बैठक में खुलासा : 26 अप्रैल को 527 टन ऑक्सीजन एमपी पहुंची, पर जिले बोले- उन्हें 434 टन ही मिली


जिले के लिये 2 दिनों की पूर्ति

news

इस संबंध में कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि, दोनों बार का मिलाकर 15 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन शहर को मिला है। इसमें से कुछ हिस्सा छतरपुर भी भेजा जाएगा। कलेक्टर मिश्रा ने उम्मीद जताई है कि, इतने ऑक्सीजन के आने के बाद आने वाले 2 दिनों तक जिले में लोगों को जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन प्राप्त हो सकेगा।

 

अमानवीयता की एक और तस्वीर - video



source https://www.patrika.com/katni-news/district-got-15-tonnes-of-oxygen-2-days-proper-oxygen-supply-6822336/