भुवनेश पंड्या
उदयपुर. उदयपुर में गुरुवार को 1105 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33519 हो गई है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहर में 663, जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 442 मरीज मिले। इसमें 64 कोरोना वॉरियर्स शामिल है। अब तक 22028 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 9917 मरीज होम आइसोलेशन हैं। 11214 एक्टिव केस है। अब तक 277 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
------
बेड के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार
उदयपुर. कोविड संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला कलक्टर चेतन देवड़ा के निर्देश पर शहर के अस्पतालों में बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। एमबीजीएच के सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक में गुरुवार को कोविड संक्रमितों के लिए दो नए वार्ड तैयार किए गए हैं। सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक में दूसरी मंजिल पर स्थित यूरो और गेस्ट्रो इन्टेसटाइन सर्जरी वार्ड को पूरी तरह कोविड मरीजों के लिए तैयार किया गया है। इनमें ऑक्सीजन बेड भी शामिल हैं।
एमबी अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि ईएसआईसी में बेड फु ल होने की स्थिति में कोविड मरीजों के लिए एमबीजीएच अस्पताल में बेड तैयार किए गए हैं। गुरुवार तक एमबीजीएच में 450 कोविड संक्रमित भर्ती थे, जबकि ईएसआईसी में 210 कोविड संक्रमित भर्ती हैं। मरीजों की संख्या के हिसाब से बेड बढ़ाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर रखी है। उन्होंने बताया कि प्रशासन का प्रयास है कि किसी भी कोविड संक्रमित को बेड के लिए परेशान न होना पड़े।
------
4237 सैंपल की कोविड जांच होने पर 3132 नेगेटिव मिले। डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि 663 मरीज शहरी क्षेत्र से मिले, इनमें 40 कोरोना वारियर्स, 292 क्लोज कांटेक्ट, 327 नए एव 04 प्रवासी तथा ग्रामीण क्षेत्र में 442 मरीजों में से 24 वॉरियर्स, 202 क्लोज कॉन्टेक्ट, 215 नए एवं 01 प्रवासी संक्रमित पाए गए।
-----
64 कोरोना वॉरियर्स-
11 चिकित्सक, 19शिक्षक शिक्षिकाएं, 14 नर्सिंग स्टाफ , 11 पुलिसकर्मी, 7 पैरामेडिकल स्टाफ , 1
फ ार्मासिस्ट, 1लेब टेक्नीशियन संक्रमित मिले हैं।
-----
संक्रमित व एक्टिव मामलों में उदयपुर प्रदेश में तीसरे स्थान पर है।
प्रदेश में उदयपुर
जिला- संक्रमित-एक्टिव
जयपुर - 3602-35693
जोधपुर -2036-20627
उदयपुर- 1105-11214
अलवर - 1101-10382
कोटा - 701- 7980
------
कोरोना वॉच
. नमूने 4237
. पॉजिटिव 1105
. शहरी रोगी 663
. ग्रामीण रोगी 442
. कुल पॉजिटिव
. डिस्चार्ज .22028
. होम आइसोलेशन 9917
. कुल एक्टिव मामले 11214
. कुल मौत विभागानुसार 277
.......
वैक्सीनेशन वॉच
ब्लॉक टीकाकरण
भींडर 321
ऋ षभदेव 17
बडग़ांव 247
गोगुन्दा 68
झाड़ोल 25
गिर्वा 304
खेरवाड़ा 97
सलूम्बर 166
सराड़ा 69
कोटड़ा 9
लसाडिय़ा 51
मावली 137
शहरी क्षेत्र 1877
कुल टीकाकरण 3388
-------
source https://www.patrika.com/udaipur-news/1105-infected-including-663-found-in-the-city-6823796/