Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

सभी अस्पतालों में बढ़ी तिमारदारों की भीड़, पुलिस तैनात

उदयपुर. कोरोना के बढ़ते मरीजों के साथ अस्पतालों में परिजनों की भीड़ भी बढऩे लगी है। इसे लेकर शहर के तमाम सरकारी और निजी अस्पतालों में पुलिस बल तैनात किया गया है।
अस्पतालों में भीड़ को नियंत्रित करने के संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन, कानून व्यवस्था) ने निर्देश दिए थे वहीं, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष व कलक्टर ने हाल ही में आदेश जारी किए थे। इसी को लेकर कोरोना मरीजों के परिजनों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तीन पारियों में पुलिस बल तैनात किया गया है।
कहां कितना जाप्ता

तीन पारी में (सुबह 7 से दोपहर 2.30 बजे/दोपहर 2.30 से रात 10 बजे/रात 10 से सुबह 7 बजे)
इमरजेंसी: एमबी हॉस्पिटल

: प्रत्येक पारी में एक एसआई या एएसआई, 8 कांस्टेबल महाराणा प्रताप बटालियन से, एक कांस्टेबल पुलिस लाइन, एक कांस्टेबल हाथीपोल थाने से।

मुर्दाघर : एमबी हॉस्पिटल
पुलिस बल : प्रत्येक पारी में एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल पुलिस लाइन से।
हॉस्पिटल: सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक ओपीडी काउंटर, सेठ रामविलास भुवालका यक्ष्मा आरोग्य सदन बड़ी, खेमराज कटारा सेटेलाइट चिकित्सालय हिरणमगरी, सुंदरसिंह भंडारी राजकीय चिकित्सालय अम्बामाता।

पुलिस बल : प्रत्येक पारी में एक एएसआई अथवा हेडकांस्टेबल, एक कांस्टेबल पुलिस लाइन से, एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड थाने से।

इन निजी अस्पतालों में सुरक्षा बंदोबस्त
दो पारी में (सुबह 8 से रात 8 बजे/रात 8 से सुबह 8 बजे तक)

हॉस्पिटल : गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
पुलिस बल : प्रत्येक पारी में एक कांस्टेबल पुलिस लाइन से, एक कांस्टेबल थाने से।
हॉस्पिटल : पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भीलों का बेदला

पुलिस बल : प्रत्येक पारी में दो कांस्टेबल पुलिस लाइन से।

हॉस्पिटल : कर्नावटी हॉस्पिटल, एमबी जीएच के सामने।
पुलिस बल : प्रत्येक पारी में एक कांस्टेबल पुलिस लाइन से, एक कांस्टेबल थाने से।
हॉस्पिटल : पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस उमरड़ा।

पुलिस बल : प्रत्येक पारी में दो कांस्टेबल पुलिस लाइन से।
हॉस्पिटल : चौधरी हॉस्पिटल सेक्टर-चार
पुलिस बल : प्रत्येक पारी में एक कांस्टेबल पुलिस लाइन से, एक कांस्टेबल थाने से।
हॉस्पिटल : कनक हॉस्पिटल सेक्टर 3

पुलिस बल : प्रत्येक पारी में एक कांस्टेबल पुलिस लाइन से, एक कांस्टेबल थाने से।

हॉस्पिटल : अरावली हॉस्टिल मल्लातलाई
पुलिस बल : प्रत्येक पारी में एक कांस्टेबल पुलिस लाइन से, एक कांस्टेबल थाने से।
हॉस्पिटल : पारस जेके हॉस्पिटल शोभागपुरा

पुलिस बल : प्रत्येक पारी में एक कांस्टेबल पुलिस लाइन से, एक कांस्टेबल थाने से।

हॉस्पिटल : जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल भट्टजी की बाड़ी।
पुलिस बल : प्रत्येक पारी में एक कांस्टेबल पुलिस लाइन से, एक कांस्टेबल थाने से।
हॉस्पिटल : सरस्वती हॉस्पिटल यूनिवर्सिटी रोड

पुलिस बल : प्रत्येक पारी में एक कांस्टेबल पुलिस लाइन से, एक कांस्टेबल थाने से।

हॉस्पिटल : शर्मा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटी सुखेर
पुलिस बल : प्रत्येक पारी में एक कांस्टेबल पुलिस लाइन से, एक कांस्टेबल थाने से।
हॉस्पिटल : सनराजइज हॉस्पिटल सेक्टर 4

पुलिस बल : प्रत्येक पारी में दो कांस्टेबल पुलिस लाइन से।

हॉस्पिटल : सिद्धि विनायक हॉस्पिटल सेक्टर 6
पुलिस बल : प्रत्येक पारी में एक कांस्टेबल पुलिस लाइन से, एक कांस्टेबल थाने से।



source https://www.patrika.com/udaipur-news/udaipur-crime-news-1-6823795/