
अजमेर.
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल में दो विधायकों के पद रिक्त है। विवि प्रशासन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी को पत्र भेज चुका है। लेकिन विधायकों की नियुक्ति नहीं हुई है।
कुलपति के अध्यक्षता वाले प्रबंध मंडल में दो विधायक, राजभवन और सरकार के प्रतिनिधि, विवि के दो प्रोफेसर सहित योजना, वित्त, उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सदस्य होते हैं। पिछले साल अक्टूबर में सहाड़ा के तत्कालीन विधायक कैलाश त्रिवेदी की मृत्यु हो गई थी। जबकि जायल विधायक मंजू देवी का कार्यकाल मार्च में खत्म हो गया। लिहाजा प्रबंध मंडल में विधायकों के पद रिक्त हो गए हैं।
नियमानुसार नियुक्ति जरूरी
नियमानुसार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी को दो विधायकों की तैनाती करनी है। मौजूदा वक्त टोंक से सचिन पायलट, मसूदा से विधायक राकेश पारीक, सहाड़ा से गायत्री देवी, जायल से मंजू मेघवाल, परबतसर से रामनिवास गवारिया, लाडनूं से मुकेश भाकर, डीडवाना से चेतन डूडी, डेगाना से विजयपाल मिर्धा कांग्रेस विधायक हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री होने के कारण डॉ. रघु शर्मा और उप मुख्य सचेतक होने से महेंद्र चौधरी की नियुक्ति मुश्किल है।
source https://www.patrika.com/ajmer-news/big-issue-two-mla-not-appointed-in-mds-university-6847403/