Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 16 मई 2021

कोरोना से बचाव के लिए बड़ा इंवेंशन, स्कूटी में लगा दिया सैनिटाइजर फव्वारा सिस्टम, सामने आते ही सभी हो जाते हैं सैनिटाइज

बाराबंकी. कोरोना (Coronavirus) के इस संकट भरे दौर में अगर आप इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े हैं या भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाना आपकी मजबूरी है, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। क्योंकि ऐसे में आप अपनी बाइक या स्कूटी में एक फव्वारा सैनिटाइजर सिस्टम (Scooty Sanitizer fountain system) लगाकर खुद के साथ-साथ भीड़ को भी सैनिटाइज कर सकते हैं। सेंसर सिस्टम होने के कारण वाहन के करीब किसी व्यक्ति के आने पर इस सिस्टम से फव्वारा निकलेगा, जिससे वह सैनिटाइज हो जाएगा साथ ही आप-पास के लोग भी आपने आपको सैनिटाइज कर सकेंगे। जिससे काफी हद तक संक्रमण का खतरा भी कम हो जाएगा। वहीं इस सिस्टम को देखकर लोग काफी प्रभावित हुए और इसे एक अच्छी पहल बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस सिस्टम को लोगों को अपनी गाड़ियों में जरूर लगवाना चाहिये।

स्कूटी में लगाया सैनिटाइजर फव्वारा सिस्टम

सैनिटाइजर फव्वारा सिस्टम बनाने वाले कमेलश कुमार बंकी नगर पंचायत के उत्तरटोला के निवासी हैं। वह बीए पास और इलेक्ट्रानिक्स डिप्लोमा धारक हैं। उन्होंने करीब एक हजार रुपये की लागत से यह सिस्टम अपने सहयोगी मनोज सक्सेना के साथ मिलकर तैयार किया और इसका नाम कोरोना फाइटर रखा है। उन्होंने बताया कि इसे आईआर कैमरा, प्रेशर पंप, सेंसर और सैनिटाइजर की बोतल रखकर बनाया है। हैंडिल के पास फव्वारा के दो सिस्टम लगाए गए हैं। जैसे ही कोई स्कूटी के सामने आता है, सिस्टम आटोमेटिक सैनिटाइजर फव्वारा फेंकेगा और सैनिटाइज हो जाएगा। इसके अलावा गाड़ी के भीड़ या गली में जाते ही सिस्टम सैनिटाइजेशन करना शुरू कर देगा।

कोरोना से होगा बचाव

कमलेश के सहयोगी मनोज सक्सेना ने बताया कि स्कूटी में यह सिस्टम उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए लगाया है। यह तकनीक पुलिस, चिकित्सक और डिलीवरी मैन को संक्रमण से बचाने में काफी मददगार साबित होगी। कमलेश ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण और लोगों की हो रही मौतों ने उन्हें ऐसा सिस्टम तैयार करने के लिए प्रेरित किया है।

लोगों ने की तारीफ

वहीं स्कूटी में लगे इस फव्वारा सिस्टम को देखकर लोग भी काफी खुश दिखे। उनका कहना है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण में यह सिस्चम काफी कारगर साबित हो सकता है। बाजारों में होने वाली भीड़ में संक्रमण से बचाव बड़ी चुनौती होता है। ऐसे में आकस्मिक सेवाओं से जुड़े पुलिसकर्मी, चिकित्सक और डिलिवरीमैन सहित भीड़ वाले स्थान पर काम के लिए आवागमन करने वालों की यह सिस्टम मदद करेगा और संक्रमण से बचाव करेगा।

यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग के बीच योगी सरकार की बड़ी पहल, लाखों जरूरतमंदों तक पहुंचा रही भरपेट भोजन



source https://www.patrika.com/barabanki-news/scooty-sanitizer-fountain-system-corona-fighter-in-barabanki-6847412/