Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 20 मई 2021

नाराजगी जताकर रेहड़ी चालकों को दी चेतावनी

नाराजगी जताकर रेहड़ी चालकों को दी चेतावनी
हनुमानगढ़. कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए बुधवार को प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने फिर जंक्शन बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने बाजार में जगह-जगह फल-सब्जी की रेहडिय़ों पर लगी भीड़ देखकर फल-सब्जी विक्रेताओं से फिर समझाइश की। गली-मोहल्लों में जाकर अथवा संगरिया रोड पर राजकीय बालिका विद्यालय के पास फल-सब्जी विक्रय करने की बात कही। साथ ही चेतावनी दी कि अगर वे नहीं माने तो मजबूरन प्रशासन को रेहडिय़ां जब्त करने की कार्रवाई करनी पड़ेगी। बाजार का निरीक्षण करने पहुंचे उपखंड अधिकारी कपिल यादव, पुलिस उप अधीक्षक प्रशांत कौशिक, तहसीलदार दानाराम मीणा, कृषि उपज मंडी समिति सचिव सीएल वर्मा, नगर परिषद के अधिशासी अभियंता सुभाष बंसल, जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा के नेतृत्व में अधिकारियों ने सब्जी मंडी यार्ड में जाकर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की। अधिकारियों ने मुख्य बाजार में खरीदारी करने आए आमजन से भी बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने, मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, हाथों को बार-बार सेनेटाइज करने सहित राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन के अन्य बिंदुओं की पालना करने की अपील की।



source https://www.patrika.com/hanumangarh-news/expressing-anger-warning-the-street-drivers-6853964/