अजमेर. रामगंज थाना पुलिस ने जिला स्पेशल टीम की मदद से पांच हजार के ईनामी बदमाश मनोज बीजावत को गुरुवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जिले के 10 मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल था। वह बुधवार को पिता अभय बीजावत की मृत्यु की सूचना पर अजमेर आया था। पुलिस को अफगानी युवती का आधारकार्ड व राशन कार्ड बनवाने के मामले में आरोपी की गत ढाई साल से तलाश थी। जिला स्पेशल टीम की सूचना पर पुलिस के बड़े लावाजमे ने सांसी बस्ती की घेराबंदी कर उसे धरदबोचा।
पुलिस अधीक्षक जगदीशचन्द्र शर्मा ने बताया कि जिला स्पेशल टीम के सहायक उप निरीक्षक जगमाल दायमा को मुखबिर से अजयनगर 265 यूआईटी कॉलोनी निवासी मनोज बीजावत पुत्र अभय सिंह बीजावत के अजमेर आने की सूचना मिली थी। आरोपी क्लॉक टावर थाने का भी वारंटी है। सूचना मिलने पर कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) गणेशाराम, वृत्ताधिकारी(दक्षिण) मुकेश कुमार सोनी के नेतृत्व में रामगंज, क्लॉक टावर थाने के साथ जिला स्पेशल की टीम ने भगवान गंज सांसी बस्ती स्थित मनोज बीजावत के पैतृक मकान पर दबिश देकर उसे दबोचा। पुलिस का भारी लावाजमा देखकर बस्ती में हड़कम्प मच गया। पुलिस मनोज को दबोच रामगंज थाने ले गई।
अफगानी युवती के बनाए फर्जी दस्तावेज
सीओ मुकेश सोनी ने बताया कि मनोज बीजावत क्लॉक टावर थाने का स्थाई वारंटी है। उसके खिलाफ 2018 में विदेशी युवती का फर्जी दस्तावेज से आधार कार्ड व राशन कार्ड बनाने के मामले में धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने व 14 विदेशी विषयक अधिनियम एवं फॉरेनर एक्ट में मुकदमा दर्ज है। पुलिस को 25 फरवरी 2018 से आरोपी मनोज बीजावत की कई मामले में तलाश थी।
READ MORE-'बंद' ठेकों से बिक रही शराब. .कहां हैं रोकने वाले साहब!
दो टीमों का किया गठन
जिले के मोस्ट वांटेड को दबोचने के लिए पुलिस ने खास सतर्कता बरती। सीओ सोनी ने दो टीम का गठन किया। रामगंज थानाप्रभारी सत्येन्द्र नेगी, एएसआई राजाराम, होशियार सिंह, हैडकांस्टेबल शीलू कुमार, प्रेम प्रकाश, मंगलचन्द, किशनसिंह, पवन कुमार, सिपाही संदीप, हरिराम, रहीशुद्दीन पहली टीम थे। जबकि दूसरी टीम क्लॉक टावर थानाप्रभारी दिनेश कुमावत के नेतृत्व में सिपाही जितेन्द्र, लक्ष्मीनारायण, सुनील, स्पेशल टीम के एएसआई जगमाल दायमा, हैडकांस्टेबल रणवीरसिंह, सिपाही रामबाबू, सीताराम गुर्जर, मनोज सिंह, रामनिवास, सुरेश चौधरी, गजेन्द्र मीणा को लेकर बनाई गई। इसमें एएसआई राजाराम, सिपाही प्रेमप्रकाश, संदीप, स्पेशल टीम से एएसआई जगमाल दायमा, सिपाही रामबाबू व सीताराम गुर्जर ने विशेष भूमिका निभाई।
source https://www.patrika.com/ajmer-news/the-infamous-prize-crook-of-ajmer-district-arrested-6844548/