Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 6 मई 2021

हासन जिले में भी कोरोना से हालात गंभीर : रेवण्णा

हासन जिले में भी कोरोना से हालात गंभीर : रेवण्णा
बेंगलूरु. जनता दल-एस के वरिष्ठ नेता एचडी रेवण्णा ने कहा है कि हासन जिले में भी कोरोना महामारी के हालात गंभीर होते जा रहे हैं। जिले में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या 2200 के पार होना चिंताजनक है। अभी तक जिले में कोरोना के संक्रमण से 154 जनों की मौत हो गई है।
यहां बुधवार को मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात के दौरान हासन जिले के लिए आवश्यक तरल ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन तथा पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध कराने का वादा किया हैै। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किए है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हासन जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 25-25 लाख रुपए का विशेष पैकेज घोषित किया है। मुख्यमंत्री ने हासन जिले के जिलाधिकारी डीएस कृष्णमूर्ति के तबादले का आदेश भी वापस लिया है। गत दो दिनों में हासन जिले के लिए 1 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध किए गए हैं। जिले में चामराजनगर जैसे हालत पैदा न हों, इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को कई सुझाव दिए हैं। जिले के कोरोना चिकित्सा केंद्रों में मांग के अनुपात में ऑक्सीजन युक्त बिस्तर उपलब्ध किए जा रहे हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंडी में फल-सब्जियां बेचने के लिए कुछ घंटे का समय दिया गया है जिससे मुश्किल हो रही है। इस समस्या के समाधान को लेकर भी उन्होंने सीएम के साथ बातचीत की है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हासन जिलाधिकारी के खाते में 7 करोड़ रुपए जमा हैं। लेकिन इस राशि का उपयोग कोरोना महामारी से संघर्ष कर रहे आम आदमी के लिए नहीं किया जा रहा है।



source https://www.patrika.com/bangalore-news/corona-spreading-its-wings-in-hassan-district-6832684/