Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 21 मई 2021

राजस्थान के गाँव में कोरोना का विस्फोट, एक ही दिन में 95 लोग हुए संक्रमित फिर डराने लगा कोरोना


 जयपुर: कोरोना बेकाबू हुआ तो परिणाम कितने घातक होंगे इसकी कल्पना की जा सकती है. महाराष्ट्र, यूपी, बिहार, राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों से आ रही तस्वीरें इसका सबूत हैं. कोरोना संक्रमण के बीच देश की काफी बड़ी आबादी पर खतरा है, जो गांवों में रहती है और जो लगभग बेइलाज हैं. इसी क्रम में राजस्थान के गांव में भी कोरोना का विस्फोट हुआ है, यहां एक दिन में 95 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, इससे गांववालों में दहशत फ़ैल गई है.

झुंझनु जिले के स्यालू कला गांव में तीन शादियों में शामिल हुए 150 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 95 लोग संक्रमित पाए गए. यही नहीं शादी के दौरान दुल्हन के पिता की भी मौत हो गई. इसके बाद से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है.


स्यालू कला गांव के निवासी सुरेंद्र शेखावत का कहना है जब उन लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ, तब गांव के 95 लोग पॉजिटिव गाए थे. 25 अप्रैल को तीन शादियां थी और इस बीच दुल्हन के पिता की मौत भी हो गई. पहले गांव के लोग कोरोना को नहीं मानते थे और बेख़ौफ़ बाहर घूमते रहते थे. जब हर किसी जांच की गई तो तभी यहां पर दहशत का माहौल है और लोग अपने घरों के भीतर बैठे हैं.

Latest News

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *