बीता दिन राजस्थान के लिए सुखद रहा जहां संक्रमितों के साथ ही मौतों के आंकड़ों में भी कमी आई हैं। इसी के साथ ही राजस्थान के 6 जिले ऐसे रहे जहां किसी भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई हैं। इन 6 जिलों में राज्य के बारां, जैसलमेर, जालौर, करौली, सिरोही और टोंक का नाम शामिल हैं। लेकिन इन 6 में से सबसे ज्यादा 247 पॉजिटिव केस जैसलमेर के थे, जबकि यह संख्या शेष 5 जिलों में आए संक्रमितों से भी 34 ज्यादा है। इनमें सबसे कम केस जालौर में केवल 13 निकले, यह और भी सुकून की बात है। इसी रिपोर्ट के अनुसार बाारां में 67, करौली में 49, सिरोही में 71 तथा टोंक में 52 केस सामने आए हैं। राज्य में अब तक कुल 7346 मौत कोरोना से हो चुकी हैं, जबकि इन 6 जिलों में अब तक की मौत का आंकड़ा 357 रहा है।
यह आंकड़ा कल भी यानी बुधवार को भी इतना ही था। इनमें बारां में 52, जैसलमेर में 37, जालौर में 70, करौली में 59, सिरोही में 67 और टोंक में 72 मौत अब तक हो चुकी हैं।
राजस्थान में कोरोना : संक्रमण दर में हुआ इजाफा, 7680 नए मामले, 127 की मौत
भारत में कोरोना : ठीक हुए 3.57 लाख मरीज, 4,208 लोगों की हुई मौत
देश में कोरोना की दूसरी लहर अब धीमी पड़ती नजर आ रही है। संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे है। पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख नए मरीज मिले जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 3.57 लाख रहा। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1.02 लाख की कमी आई। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा 37.41 लाख एक्टिव केस 9 मई को थे। 11 दिन में यह घटकर 30.22 लाख रह गए हैं। यानी 12 दिनों में 7.19 एक्टिव केस कम हुए है। हांलाकि, कोरोना से होने वाली मौतें अभी भी चिंता का कारण बनी हुई है। गुरुवार को देश में 4,208 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है।