Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 23 मई 2021

Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 6103 नए मामले और 115 लोगों की मौत


 जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के शनिवार को 6103 नए मामले सामने आए जबकि 115 मरीज़ों की और मौत हो गई।

चिकित्सा विभाग के अनुसार 24 घंटे में

कोरोना के नए मामलों में 122 मामले कम दर्ज हुए हैं। इसी तरह इससे मरने वालों की संख्या में भी 14 मौतों की कमी आई और आज कोरोना से मरने वालों की संख्या 115 दर्ज की गई।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर 9 लाख 9 हज़ार 521 हो गई। अब तक सात लाख 79 हज़ार 601 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 15 हजार से अधिक मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर एक लाख 22 हज़ार 330 पर आ गई।
नए मामलों में सर्वाधिक 1900 मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं।


जयपुर में नए मामलों में करीब साढे़ छह सौ मामलों की वृद्ध दर्ज की गई। अलवर में 401, उदयपुर 378, कोटा 325, जोधपुर 323, जैसलमेर 259, सीकर 252, झुंझुनूं 173, श्रीगंगानगर 171, बाड़मेर 167, हनुमानगढ़ 156, अजमेर 155, पाली 123, भरतपुर 121, बीकानेर 113, चूरू 112, चित्तौड़गढ़ 101, राजसमंद 101, नागौर 101, भीलवाड़ा 93, टोंक 73, दौसा 65, डूंगरपुर 57, झालावाड़ 55, बांसवाड़ा 51, प्रतापगढ़ 51, सिरोही 47, बूंदी 41, बारां 40, सवाईमाधोपुर 35, करौली 32 एवं धौलपुर में 22 नये मामले सामने आए जबकि जालौर में सबसे कम नौ कोरोना के नए मामलें सामने आए। इनमें 14 जिलों में नए मामलों की संख्या सौ से नीचे रही।


राज्य में पिछले 24 घंटों में 115 लोगों की और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 7590 पहुंच गई। इनमें जयपुर में 21, जोधपुर 11, उदयपुर में आठ, अलवर, बीकानेर, डूंगरपुर एवं पाली में सात-सात, हनुमानगढ़ छह, जैसलमेर एवं भरतपुर में पांच-पांच, सीकर में चार, अजमेर, चूरू एवं चित्तौड़गढ़ तीन-तीन, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़ एवं नागौर में दो-दो, झुंझुनूं, करौली, कोटा, बाड़मेर, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, राजसमंद एवं टोंक में एक-एक कोरोना मरीज की मृत्यु हुई। राज्य में अब तक एक करोड़ एक लाख 81 हज़ार 510 लोंगो के नमूने लिए गए।