Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 23 मई 2021

मई का महीना रहा सबसे घातक, मात्र 21 दिन में सामने आए कोरोना के 70 लाख से ज्‍यादा केस, 83 हजार से अधिक मौतें


 नई दिल्‍ली, 22 मई। भारत में कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक रूप ले चुकी है। हालांकि बीते कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है लेकिन मरने वालों की संख्‍या में कोई कमी नहीं आई है। बात अगर मई महीने की करें तो इसमें कोरोना कोहराम बनकर टूटा। रोज 4 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे थे। मई में कोरोना के हैरान करने वाले मामले सामने आये हैं। आंकड़ों के मुताबिक महज 21 दिनों में ही देश में 70 लाख से ज्यादा नए लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, मौत को लेकर भी मई में जो आंकड़े आए हैं वो डराने वाले हैं।

मई महीने में पूरे देशभर में अबतक 83 हजार 135 लोगों की मौत हो चुकी है।

जो पिछले महीने से 48,768 से अधिक है। हालांकि इस आंकड़े में कुछ पुरानी मौतें भी शामिल हैं। लेकिन अगर बात 14 मई से लेकर 21 मई तक करें तो मरने वालों की संख्‍या सिर्फ 2 बार 4000 से नीचे गई है। आपको बता दें कि भारत में अब रोज कोरोना के 2.5 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। एक न्‍यूज वेबसाइट के मुताबिक कोरोना डेटाबेस के अनुसार शुक्रवार को देशभर में 2,57,299 कोविड केस दर्ज हुए। हालांकि इन मामलों में शीर्ष स्तर से 35 फीसद की गिरावट आई है।