Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 23 मई 2021

राजस्थान में बेदम हुआ कोरोना, जानें अपने जिले का हाल..


 राजस्थान में बेदम हुआ कोरोना, जानें अपने जिले का हाल - राजस्थान में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6103 नए मामले सामने आए. जबकि 115 लोगों की मौतें हुईं. राजस्थान में एक दिन में जहां 15464 मरीज इस संक्रमण से रिकवर हुए. प्रदेश में कोरोना के 122330 एक्टिव केस हैं. सर्वाधिक 1900 नए कोरोना संक्रमित राजधानी जयपुर में मिले हैं. 14 जिले ऐसे हैं, जहां से नए मरीजों की संख्या 100 से कम रही.


चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक नए मामले
जयपुर में 1900 से हैं.
 अलवर 401,
 उदयपुर 378,
 कोटा 325, 
जोधपुर 323, 
जैसलमेर 259, 
सीकर 252,
 झुंझुनूं 173,
 श्रीगंगानगर 171, 
बाड़मेर 167,
 हनुमानगढ़ 156 पॉजिटिव आए हैं.
राजस्थान में बेदम हुआ कोरोना, जानें अपने जिले का हाल


जयपुर 1900,
अलवर 401,
उदयपुर 378,
कोटा 325,
जोधपुर 323,
जैसलमेर 259,
सीकर 252,
झुंझुनूं 173,
श्रीगंगानगर 171,
बाड़मेर 167,
हनुमानगढ़ 156,
अजमेर 155,
पाली 123,
भरतपुर 121,
बीकानेर 113,
चूरू 112,
चित्तौड़गढ़ 101,
राजसमंद 101,
नागौर 101,
भीलवाड़ा 93,
टोंक 73,
दौसा 65,
डूंगरपुर 57,
झालावाड़ 55,
बांसवाड़ा 51,
प्रतापगढ़ 51,
सिरोही 47,
बूंदी 41,
बारां 40,
सवाईमाधोपुर 35,
करौली 32,
धौलपुर 22,
जालौर 9.
दौसा 65,
डूंगरपुर 57,
झालावाड़ 55,
बांसवाड़ा 51,
प्रतापगढ़ 51,
सिरोही 47,
बूंदी 41,
बारां 40,
सवाईमाधोपुर 35,
करौली 32,
धौलपुर 22,
जालौर 9.