Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 23 मई 2021

पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ने वालों की बल्ले-बल्ले, यू मिलेगा दोगुना फायदा, जान लें सारे नियम


 नई दिल्लीः
कोरोना वायरस संक्रमण काल की दूसरी लहर में मोदी सरकार ने किसानों को एक बड़ा फायदा देते हुए पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त खाते में ट्रांसफर कर दी है।

किस्त का पैसा 9.5 करोड़ किसानों के खाते में पहुंच चुका है। अगर किसी वजह से आपके खाते में पैसा नहीं पहुंचा है तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं, पीएम किसान के तहत अब तक आपने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो 30 जून से पहले हर हाल में करा लें ताकि इस साल की दोनों किस्त आपके खाते में आ जाए।

योजना के नियमों के मुताबिक आप जून में आवेदन कर देते हैं और यह स्वीकार कर लिया जाता है तो जून या जुलाई में आपको 2000 रुपये मिल आसानी से मिल जाएंगे।

पिर अगस्त में भी 2000 रुपये की किस्त आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी। अभी देश के 11 करोड़ से अधिक लोगों को पीएम किसान की अप्रैल-जुलाई वाली किस्त का इंतजार है। script> इन नंबरों पर करें संपर्क

पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261

पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स- 011—23381092, 23382401

पीएम किसान की नई हेल्पलाइन- 011-24300606

पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है- 0120-6025109

ई-मेल आईडी: [email protected]

ऐसे मिलेगा डबल फायदा

बता दें कि मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 2000-2000 की तीन किस्त खाते में ट्रांसफर करती है।

नया किसान इससे जुड़ना चाहता है और सरकार लगातार दो किस्तों की रकम पास कर सकती है। 30 जून से पहले इस योजना में आवेदन कर लेते हैं तो अप्रैल-जुलाई वाली किस्त जुलाई में मिलेगी और अगस्त की नई किस्त भी आपके खाते में पहुंच जाएगी।

- ये कागज जरूरी

आधार कार्ड- पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसान को आधार कार्ड देना अनिवार्य है। आधार कार्ड नहीं देने पर आप इस स्कीम का लाभ नहीं ले पाएंगे।