ठीक होने वालों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी से एक्टिव केस भी लगातार कम हो रहे है। कोरोना की दूसरी लहर का उफान अब थमने की ओर अग्रसर है। शनिवार को 323 नए संक्रमित मिले और 1291 मरीज ठीक हुए हैं। अब जोधपुर में एक्टिव केस की संख्या 8,252 रह गई है। जोधपुर में कल 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। नए संक्रमितों से अधिक रोगी डिस्चार्ज होने का सिलसिला लगातार 10 दिन से जारी है, इससे रिकवरी रेट में अच्छा सुधार हुआ है। ऐसे में 6 मई को जो रिकवरी रेट 68.40% तक गिरी थी, वह फिर से 87.58% पहुंच चुकी हैं। लेकिन लगातार हो रही मौतों का सिलसिला नहीं थमना चिंता का विषय बना हुआ है। मई में पॉजिटिव 31,145, डिस्चार्ज 431,273 और 656 ने दम तोड़ा।
जबकि जनवरी से अब तक 66,818 पॉजिटिव, 57,317 डिस्चार्ज व 1100 मौतें हुई हैं।
राजस्थान में घटकर 10 फीसदी पर आई संक्रमण दर, मिले 6103 नए मरीज, 115 लोगों की मौत
कोरोना का संक्रमण राजस्थान में नियंत्रण में आता दिखाई दे रहा हैं जहां शनिवार को 39 दिन बाद संक्रमण की दर घटकर 10 फीसदी पर आ गई और राज्य में 6103 नये मरीज मिले है, जबकि 115 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में जयपुर को छोड़कर शेष सभी 32 जिलों में 500 से कम नये केस मिले है। वहीं 33 में से 26 जिले ऐसे है, जहां संक्रमण की दर 10 फीसदी से भी नीचे रही है। राज्य में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण के केस कम आ रहे है उसकी तुलना में मौत की संख्या अभी भी ज्यादा है। शनिवार को 115 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है। इसमें जयपुर में 21, जोधपुर में 11, उदयपुर 8, पाली, अलवर में 7-7 और भरतपुर जैसलमेर में 5-5 मौत हुई है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना से मौत हुई है।