Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 27 मई 2021

Corona Roundup: कर्नाटक, पंजाब, केरल में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, दिल्ली-यूपी और महाराष्ट्र में सुधार


 भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के नए मामलों और मौतों की संख्या में इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 2,08,921 नए कोरोना केस सामने आए हैं. जबकि 4,157 कोविड मरीजों की मौत हुई है. हालांकि, इस दौरान नए मामलों की तुलना में मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट बढ़ा है. 24 घंटे में देश में 2.95 लाख से अधिक मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. इस बीच दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र में कोरोना के नए केसों में कमी आई है. हालांकि, कर्नाटक, केरल व पंजाब जैसे राज्य अब भी कोरोना की मार झेल रहे हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर हुआ कम
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 24,752 नये केस सामने आए, इसी दौरान 453 मरीजों की मौत भी हुई. हालांकि, 24 घंटे में 23,065 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए.
महाराष्ट्र में अबतक COVID-19 के 52,41,833 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब भी कोरोना के 3,15,042 एक्टिव केस मौजूद हैं. वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1362 नए मामले सामने आए, जबकि 34 मरीजों की मौत हो गई.

कर्नाटक-पंजाब में नहीं थमा रहा कहर
कर्नाटक में कोरोना का कहर थमने का नाम 
नहीं ले रहा. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 26811 नये केस सामने आए. इसी दौरान 530 मरीजों की मौत भी हुई. अकेले बेंगलुरू में 6433 केस मिले.

वहीं पंजाब में पिछले 24 घंटों में 4,124 नए कोविड मामले मिले जबकि, 6397 मरीज डिस्चार्ज हुए. 24 घंटे में 186 मौतें भी दर्ज़ की गई. पंजाब में कोविड के एक्टिव मामले 50,549 हैं और अबतक 13,827 लोगों की मौत हो चुकी है.

केरल में 28798 नए मामले
उधर, केरल में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 28798 नए मामले सामने आए और 151 लोगों की मौत दर्ज़ की गई. केरल में कुल एक्टिव केस 2,48,526 हो गए हैं. यहां कोरोना से कुल 7,882 लोगों की मौत चुकी है.

बिहार में कोरोना के हाल
बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 1,31,916 सैम्पल की जांच हुई. जिसमें घंटे में 2603 कोरोना पॉजिटिव केस मिले. हालांकि, पिछले 24 घंटे में 6641 मरीज ठीक भी हुए. इस दौरान 99 लोगों की मौत भी हुई. बिहार में अबतक कुल 6,62,491 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि कुल 4845 मौतें हुई हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 30992 है. वहीं कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 94.87 है.

झारखंड में 977 केस, 19 मौतें
झारखंड में कोरोना के 977 नये मामले सामने आए और 19 मरीजों की मौत हो गई. 2403 लोग डिस्चार्ज हुए. राज्य में अबतक कुल 4910 लोगों की जान चुकी है.

UP में 196 मरीजों की मौत
यूपी में कोरोना केसों में कमी आई है. यहां पिछले 24 घंटे में 3371 कोरोना केस मिले और 196 मरीजों की मौत हो गई. इस बीच 10540 मरीज ठीक भी हुए हैं.

इस बीच सीएम योगीने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन के लिए अभिभावक स्पेशल बूथ बनेंगे. 12 साल से छोटे बच्चों के अभिभावकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर कुछ बूथ बनेंगे जहां, उन्हें वैक्सीन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 1 जून से हम वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को काफी तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं. 1 जून से सभी 75 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा.

दिल्ली में सुधर रहे हालात
दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने लगा है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी के नीचे चला गया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1491 नए मामले सामने आए, जबकि 130 लोगों की मौत हुई. 15 अप्रैल के बाद दिल्ली में मौतों का ये सबसे कम आंकड़ा है. साथ ही अब दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या भी 20 हज़ार के नीचे पहुंच गई है, ऐसा 6 अप्रैल के बाद हुआ है.

राजस्थान में फिर बढ़ी संक्रमण दर
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर फिर बढ़ी है. राजस्थान में बुधवार को 49041 टेस्ट हुए, जिसमें 3886 पॉजिटिव मरीज मिले. इस हिसाब से राजस्थान में संक्रमण दर 7.92 फीसदी रही, जबकि मंगलवार को संक्रमण दर 5.79 फीसदी दर्ज की गई थी. राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 107 मौतें दर्ज़ की गईं.

JK में कोरोना से 40 की मौत
जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 3037 नये मामले सामने आए और 40 लोगों की मौत हो गई. कोरोना केसों की संख्या में कमी आई है.

उत्तराखंड का कोरोना अपडेट
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 2,991 नए कोविड ​​​​मामले (पॉजिटिविटी रेट - 6.95%) और 53 मौतें दर्ज़ की गईं. यहां एक्टिव मामलों की संख्या 43,520 है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 6,113 हो गया है.

गुजरात में 36 मौतें दर्ज़ की गई
गुजरात में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 3,085 मामले मिले. इस दौरान 10,007 डिस्चार्ज किए गए और 36 मौतें दर्ज़ की गई. गुजरात में एक्टिव मामले 55,548 हैं. अबतक कुल 9,701 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना काल में भारतीय सेना कर रही मदद
एमपी के छतरपुर जिला अस्पताल में कोविड मरीजों के इलाज के दौरान कई जीवन रक्षक उपकरण जैसे वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खराब हो गए थे. छतरपुर में कोई विशेषज्ञ ना मिलने के चलते ज़रूरी उपकरण ठीक नहीं हो पा रहे थे. झांसी में सेना को जब इसकी जानकारी मिली तो बकायदा 31 सशस्त्र डिवीजन ईएमई बटालियन के अफसर और जवान मंगलवार को छतरपुर पहुंचे.
सेना के इस दल ने छतरपुर जिला चिकित्सालय के आईसीयू, आइसोलेशन में उपयोग में आने वाले लाइफ सेविंग उपकरण, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन पैनल, सेंट्रल ऑक्सीजन, लाइन कंसंट्रेटर उपकरणों की मरम्मत और रख रखाव को ना केवल सुधारा बल्कि रख रखाव के संदर्भ में संबंधित चिकित्सकों और पैरामेडीकल स्टॉफ को परामर्श भी दिया.

इसके अलावा सेना की टीम ऐसे उपकरणों को अपने साथ ले गई है जिनका सुधार छतरपुर में संभव नही था लिहाज़ा उन्हें झांसी ले जाकर सुधार करने के बाद जिला चिकित्सालय को वापस दिया जाएगा. डॉक्टरों के मुताबिक इस काम के लिए कम से कम 2 से 3 लाख रुपए खर्च होते लेकिन सेना ने पूरा काम निशुल्क कर दिया.