Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 21 मई 2021

Rajasthan Corona update:24 घण्टे 7680 नए केस मिले Rajasthan Corona update:24 घण्टे 7680 नए केस मिले

 


राजस्थान (Rajasthan) में लगातार तेजी से कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) केसों की संख्या तेजी से घट रही है. ऐसे में संक्रमित केसों के मामले लगातार तीसरे दिन भी 10 हजार से कम रह गए है. पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 7680 नए मामले सामने आए हैं, जोकि 33 दिन के अंतराल में सबसे कम संक्रमित केस मिले है. इससे पहले 16 अप्रैल को 7359 संक्रमित केस आए थे. लेकिन प्रदेश में बीते तीन दिन से केसों की संख्या में जरूर कमी आई है, लेकिन कोरोना संक्रमण की दर में तेजी से बढ़त्तरी हो रही है. जोकि 11 से बढ़कर 18 फीसदी पहुंच गई है.


स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के मुताबिक प्रदेश में आज कोविड टेस्टिंग केसों की संख्या में भी कमी हुई है

.


वहीं प्रदेश में 41,724 मरीजों के कोविड सैंपल की जांच हुई, जिसमें 7680 कोरोना संक्रमित पाए गए है. लेकिन राज्य में कोरोना संक्रमण की दर आज 18 फीसदी दर्ज की गई है. बता दें कि प्रदेश में इससे पहले 18 मई को संक्रमण की दर 11 और 19 मई को 15 फीसदी दर्ज की गई थी.

20 अप्रैल के बाद 2 हजार से कम संक्रमित मामले

प्रदेश की राजधानी जयपुर (Jaipur) में 1517 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है. जबकि 3365 मरीज ठीक भी हुए है. जयपुर में 20 अप्रैल के बाद से 2 हजार से भी कम संक्रमित मामले मिले हैं. वहीं जोधपुर में आज 601 नए मरीज मिले हैं, जबकि इसकी तुलना में तीन गुना से ज्यादा मरीज यानी 2227 मरीज ठीक भी हुए हैं. गौरतलब हैं कि प्रदेश के 33 जिलों में से 10 ऐसे जिले है, जिनमें आज 100 से भी कम मामले सामने आए है. जिसमें टोंक, सिरोही, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, करौली, जालौर, धौलपुर, बूंदी, बारां और बांसवाड़ा शामिल है.

51 फीसदी एक्टिव मामले केवल 6 जिलों में

प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 43 हजार 974 है. जिनमें से कुल एक्टिव केसों का 51 फीसदी से ज्यादा तो केवल जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, सीकर और अलवर में सामने आए है. वहीं जयपुर में सबसे ज्यादा 30,363 एक्टिव मरीज मिले है. जहां बांसवाड़ा, धौलपुर, जालौर और प्रतापगढ़ ऐसे जिले है, जहां एक्टिव केसों की संख्या एक हजार से भी कम है.

मौत की संख्या में आई कमी

प्रदेश में बीते कुछ दिनों से संक्रमित केसों के साथ-साथ मौत के मौतो के मामलों में भी तेजी से कमी आने लगी है. प्रदेश में 6 दिन पहले तक प्रतिदिन मौत के मामले 150 से ऊपर ही आते थे, लेकिन पिछले तीन दिन से इनमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जोकि बहुत खुशी की बात है. प्रदेश में आज 127 मरीजों की मौत हुई है.

कोरोना केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी

प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में अब तक कोरोना संक्रमित 8 लाख 97 हजार 193 लोग संक्रमित मामले सामने आ चुके है., जिसमें से प्रदेश में 7346 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 7 लाख 45 हजार 873 मरीज इससे ठीक हो घर जा चुके है. प्रदेश में अभी भी एक्टिव मामलों की संख्या 1.43 लाख से ज्यादा मामले है.