Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 6 मई 2021

RLD प्रमुख मंत्री चौधरी अजित सिंह का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

बागपत. Chaudhary Ajit Singh Death: राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) प्रमुख चौधरी अजित सिंह का गुरुवार सुबह निधन हो गया। वह कोरोना से संक्रमित थे। मंगलवार रात अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी तबीयत लगातार गिर रही थी और हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। जिसके बाद अब उन्होंने दम तोड़ दिया। डाक्टरों के मुताबिक चौधरी अजित सिंह के फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के कारण उनकी हालत लगातार बिगड़ रही थी और दवाओं से कोई सुधार नहीं हो पाया। वहीं चौधरी अजित सिंह की मौत की खबर आते ही रालोद कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। देश के सभी राजनीतिक दिग्गज चौधरी अजित सिंह की मौत से स्तब्ध हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आपको बता दें कि चौधरी अजित सिंह की उम्र 86 वर्ष थी और वह एक दिग्गज राजनीतिज्ञ थे। चौधरी अजित सिंह 7 बार सांसद, केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में हार से बौखलाए बीजेपी के चार विधायक, अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे, लगाए गंभीर आरोप



source https://www.patrika.com/lucknow-news/chaudhary-ajit-singh-death-due-to-coronavirus-in-gurugram-6832734/