Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 2 जून 2021

युवाओं की वैक्सीन खत्म, 44 से अधिक वालों की भी 1.22 लाख ही बची पत्रिकान्यज नेटवर्क





जयपुर. राज्य में 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों के टीकाकरण पर बड़ा ब्रेक लग गया है। युवाओं की वैक्सीन लगभग खत्म हो चुकी है। अब कुछ केन्द्रों पर कोवैक्सीन लगाई जा रही है, जहां भी 50 से 100 वैक्सीन ही बची हैं। चिकित्सा विभाग को युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए अब 9 जून का इंतजार है। दरअसल, कोविशील्ड बना रहे सीरम इंस्टीट्यूट ने टीकों की अगली खेप 9 जून को ही भेजने के संकेत दिए हैं। भारत बायोटेक से भी अगली खेप की कोई तारीख अभी तक नहीं मिली है। दोनों आयु वर्ग में 31 जून तक 1 करोड़ 68 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। युवा वर्ग में अब उन केन्द्रों पर ही वैक्सीन लगाई जा रही है, जहां कुछ टीके बचे हैं।

जयपुर. राज्य में 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों के टीकाकरण पर बड़ा ब्रेक लग गया है। युवाओं
की वैक्सीन लगभग खत्म हो चुकी है। अब कुछ केन्द्रों पर
कोवैक्सीन लगाई जा रही है,जहां भी 50 से 100 वैक्सीन ही
बची हैं। चिकित्सा विभाग को युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए
अब 9 जून का इंतजार है।
दरअसल, कोविशील्ड बना
रहे सीरम इंस्टीट्यूट ने टीकों की
अगली खेप 9 जून को ही भेजने
के संकेत दिए हैं। भारत
बायोटेक से भी अगली खेप की
कोई तारीख अभी तक नहीं
मिली है। दोनों आयु वर्ग में 31
जून तक 1 करोड़ 68 लाख से
अधिक लोगों को टीका लगाया
जा चुका है। युवा वर्ग में अब उन
केन्द्रों पर ही वैक्सीन लगाई जा
रही है, जहां कुछ टीके बचे हैं।