कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकारी गाइडलाइन की पालना को
लेकर मंगलवार को उपखण्ड
कार्यालय में डॉ.भास्कर विश्नोई के
साथ व्यापार मंडल के सदस्यों की
विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
जिसमें व्यापारियों ने प्रशासन का
सहयोग करने का विश्वास दिलाया।
डॉ.भास्कर विश्नोई ने कहा कि क्षेत्र
में अभी तक कोरोना पूर्ण रूप से
खत्म नहीं हुआ है। अभी सुरक्षा को
ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन का
पालन करते हुए सावधानी बरतनी
जरूरी है। उन्होंने कहा कि मेडिकल,
डेयरी, फल-सब्जी, किराणा, पशु
आहार, फ्लोर मिल प्रतिष्ठान पूर्ववत
सीमित समय के लिए खुले रहेंगे।
फल सब्जी के ठेले एक जगह एकत्र
नहीं होकर घूम कर विक्रय करेंगे।
कपड़ा, फेंसी, इलेक्ट्रीकल्स एवं
इलेक्ट्रोनिक्स, फुटवियर, गारमेंटस,
आभूषण, बर्तन भण्डार, स्टेशनरी
आदि प्रतिष्ठान 8 जून तक पूर्व की
भांति बंद रहेंगे। व्यापारियों ने
प्रशासन को पूर्ण सहयोग करने की
बात कही। बैठक में तहसीलदार
जुगुलकिशोर परिहार, अशोक बम्ब,
भागीरथ सोनी, मदनलाल कुमावत,
मिश्रीलाल बागड़ी, बंशीलाल माली