टीकाकरण नीति
और कोविन ऐप
पर उठाए सवाल
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
patrika.com
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना
मामलों पर स्वः प्रसंज्ञान पर सोमवार
को सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार
की खिंचाई की। कोर्ट ने टीकाकरण
व कोविन ऐप पर सवाल उठा केंद्र
से कहा कि आप भले ही डिजिटल
इंडिया कहें, लेकिन देश में अब भी
जमीनी हकीकत कुछ और है। देश
में डिजिटल डिवाइड (अंतर) है।
एनएन राव और जस्टिसरविद्रभट्ट
की स्पेशल बेंच ने कहा, टीके के
है।
लिए ऐप पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है।
भला झारखड का अनपढ़ मजदूर
राजस्थान में रजिस्ट्रेशन कैसे करवा
पाएगा? कोर्ट ने कहा कि हम ये नहीं
कह रहे कि केंद्र नीतियों में बदलाव
करे लेकिन नीतियों को तार्किक
बनाया जाना चाहिए। अगली
सुनवाई दो हफ्ते के बाद होगी।