Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 27 जुलाई 2021

जोधपुर डिस्कॉम 33/11 केवी जीएसएस ठेका कर्मियों ने दी तालाबंदी की चेतावनी

PALI SIROHI ONLINE

जोधपुर डिस्कॉम 33/11 केवी जीएसएस ठेका कर्मियों ने दी तालाबंदी की चेतावनी

फालना ठेकेदार की फर्म मैं, दी ,सिरसा बंसीवट कोऑपरेटिव लेबर /कंस्ट्रक्शन सोसाइटी लिमिटेड सिरसा द्वारा 33/11 केवी जीएसएस ठेके पर लिए गए थे। जिनमें सांडेराव ,सिंधरु ढोला ,रमणिया ,धनी है,

जहां ठेका कर्मी ड्यूटी कर रहे हैं इन्हें 3 माह हो चुके हैं वेतन नहीं मिल रहा है ठेकेदार द्वारा फोन भी नहीं उठा उठा रहा है सभी ठेका कर्मचारियों ने शीघ्र वेतन दिलाने की मांग सहायक अभियंता जोधपुर डिस्कॉम फालना से की है 3 दिन में वेतन नहीं मिलने पर उपभोक्ताओं को बेवजह विद्युत समस्या से जूझना पड़ेगा तथा सभी ठेका कर्मी द्वारा तालाबंदी की जाएगी।

इस अवसर पर ठेका कर्मी भगराज विकास भंवरलाल मनीष कुमार श्रवण कुमार रविंद्र सिंह जोधा राम महेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।