PALI SIROHI ONLINE
रतन जणवा ने लोहागढ़ महादेव के दर्शन कर खुशहाली की कामना की

देसूरी। पीसीसी सदस्य एवं डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की गवर्निंग काउंसिल में गैर सरकारी ट्रस्टी रतन जणवा ने सावन के पहले सोमवार को लोहागढ़ महादेव के दर्शन कर बाली विधानसभा क्षेत्र में खुशहाली की कामनाएं की।

इस दौरे में माडपुर ग्राम पंचायत के लांपी ग्राम में ग्रामीणों ने जणवा का स्वागत किया। इस दौरान कानाराम चौधरी,पार्षद वेद प्रकाश, पूर्व पार्षद पूराराम चौधरी,रताराम चौधरी,मांगीलाल,केसाराम,डूंगाराम इत्यादि मौजूद थे।