Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 27 जुलाई 2021

बाली के बीसलपुर राजकीय चिकित्सालय में सेक्टर मीटिंग का आयोजन हुआ

PALI SIROHI ONLINE

बाली के बीसलपुर राजकीय चिकित्सालय में सेक्टर मीटिंग का आयोजन डॉ भगवती लाल चौधरी की अध्यक्षता में किया गया।

मीटिग में पीएचसी हेल्थ सुपरवाईज़र प्रवीण कुमार पालीवाल, DEO दिलीप सिंह ने मीटिंग एजेंड़ा अनुसार एन सी डी सर्वे घर घर सर्वे करने का प्रशिक्षण दिया गया।

अतिकुपोसित बच्चों को MTC रेफर करना व SNCU से डिचार्ज बच्चों का नियमित फोलॉअप करना और ANC का रजिस्टरेशन 12 सप्ताह से पूर्व करना। और दो सप्ताह से अधिक खाँसी होने पर मरीज का स्पुटम की जांच करवाना आदी कही मुद्दों पर चर्चा हुई। मिटिंग में ए एन एम ,आशा सहयोगिनी सहित चिकित्सालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।