PALI SIROHI ONLINE
पाली । सड़क किनारे बैठकर खाना खा रहे दस मजदूर, बेकाबू
ट्रेलर में लिया चपेट में,हादसे में दो श्रमिको की दर्दनाक मौत तो 6 श्रमिक हुए घायल
पाली शहर के पणिहारी ओवरब्रिज के निकट बुधवार दोपहर को सड़क किनारे खाना का रहे मजदूरों को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में दो महिला श्रमिकों की दर्दनाक मौत हो गई। छह लोग गभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बस स्टैंड चौकी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया पणिहारी के निकट कार्य करने वाले एलएनटी के मजदूर बुधवार दोपहर को पणिहारी ओवरब्रिज के निकट सड़क किनोर खाना खा रहे थे। इस दौरान तेज गति से आए ट्रेलर चालक ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में मौके पर ही गुंदोज निवासी 33 वर्षीय पारसी पत्नी ढगलाराम मेघवाल व 23 वर्षीय ऊषा पत्नी हीरालाल की मौत हो गई तथा छह अन्य श्रमिक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती करवाया गया। हादसे की सूचना पर सीओ सिटी निशांत भारद्वाज, कोतवाल गौतम जैन भी मौके पर पहुंचे।