Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 28 जुलाई 2021

आजाद समाज की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

PALI SIROHI ONLINE

आजाद समाज की जिला स्तरीय बैठक आयोजित
सिरोही – आजाद समाज पार्टी,भीम आर्मी जिला सिरोही की मीटिंग होटल दरबार में प्रदेश प्रभारी रईस अहमद मलिक के नेतृत्व में आयोजित की गई । प्रभारी ने संबोधित करते हुए कहा की आजाद समाज पार्टी राजस्थान में एक मजबूती के साथ खड़ा है और आगामी पंचायतीराज चुनाव में हर सीट पर प्रत्याशी उतारेगी । वही कांग्रेस बीजेपी सरकारों का विरोध करते हुए वर्तमान महंगाई बेरोजगारी पर कटाक्ष करते हुए कहा की आज देश प्रदेश में हालत बहुत खराब है आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया ।आम आदमी को जागना पड़ेगा और अपने हक के लिए लड़ना पड़ेगा ।

प्रदेश में सत्ता कायम करने के लिए प्रेरित किया वही प्रदेश सचिव मोतीलाल हीरागर ने कहा की भीम आर्मी आज हर अत्याचार और पीड़ित वर्ग के लिए मजबूती से लड़ती है

और पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने में हर संभव तेयार है । संभाग सचिव सुनील भाटी ने कहा की भाई चंद्रशेखर को नेतृत्व हमने नया विकल्प तैयार किया है । ओर सरकार बनाएंगे।

कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष प्रमोद मेघवाल ने किया ।इस मौके पर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए भीम आर्मी सिरोही तहसील अध्यक्ष छगन बामणिया,रेवदर मुकेश मकावल , पिंडवाड़ा उपाध्यक्ष पुखराज मीणा ,जिला संगठन मंत्री भरत रेवदर , आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष अंबालाल बागसीन,उपाध्यक्ष देशाराम हीरागर,सचिव मोहमद फकीर, सहलाकार विशाल हीरागर,मंत्री प्रकाश खांबल,मिडिया प्रभारी राजू ,सिरोही विधानसभा उपाध्यक्ष दूदाराम, अध्यक्ष भवर कुमार , महासचिव जीतू पाडीव,सचिव कमलेश कुमार ,पिंडवाड़ा अध्यक्ष जावेद खान,सह प्रभारी मुश्ताक खान को बनाया गया । इस मौके पर नगर अध्यक्ष लक्की डांगी,शिवगंज तहसील अध्यक्ष ललित राज ,प्रकाश कुमार मोहसिन खान ,थानाराम,छगन सिसोदिया,दूदाराम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।