Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 29 जुलाई 2021

जोरदार_चम्बल व पार्वती नदी उफान पर, पुलों पर पुलिस तैनात

PALI SIROHI ONLINE

जयपुर। प्रदेश के कोटा खातौली क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात के चलते मंगलवार को कोटा से डाउन स्ट्रीम में चंबल नदी व पार्वती नदी में पानी की आवक बनी रहने से कोटा-श्योपुर व खातौली-सवाई माधोपुर मार्ग बंद हो गया है।

चंबल नदी में मंगलवार दोपहर बाद झरेर पुलिया पर 15 फीट पानी की आवक बनी रही। वहीं पार्वती नदी पुल पर 10 फीट पानी की आवक दर्ज की गई।

पार्वती नदी स्थित केन्द्रीय जल आयोग के कर्मचारियों ने बताया कि झालावाड़ जिले की नदियां उफान पर हैं, कालीसिंध बांध से पानी की निकासी की जा रही है।

पानी की आवक चम्बल में आकर मिल रही है। इसलिए जल स्तर और अधिक बढने की संभावना है।

मंगलवार को इटावा पुलिस उपाधीक्षक विजय शंकर शर्मा ने पार्वती व चंबल नदी पुल पर पहुंच कर जायजा लिया। थानाधिकारी रामेश्वर प्रसाद मीणा ने बताया कि दोनों पुल पर आवागमन बंद है, एहतियातन के लिए पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।