Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 19 जुलाई 2021

पिण्डवाड़ा : काशी बाबा आश्रम व मंदिर में ध्वजारोहण कर वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ

PALI SIROHI ONLINE

पिण्डवाड़ा काशी बाबा आश्रम में वार्षिकोत्सव पर आज मंदिरो पर धूमधाम से ध्वजारोहण करने के बाद में महाआरती का आयोजन किया गया। उसके बाद प्रसादी वितरण की गई।

इस मौके पर उपस्थित श्री रेवानाथ जी महाराज, श्री ओमकार गिरी जी महाराज, एव किशन गिरी जी महाराज सहित उपस्थित साधु संतों के सानिध्य में वार्षिकोत्सव सादगी पूर्ण तरीके कोविड 19 की गाइडलाइन की अनुपालना करते हुये मनाया गया।

इस मौके पर भक्त दिलीप भाई प्रजापत, अचलसिंह बालिया, प्रकाश भाई सोनी, जगदीश भाई सोनी, अर्जुनसिंह जी , जितेंद्रपाल सिंह बालिया, गजेंद्र जी सोनी, कन्हयालाल पुरोहित, छगन जी घांची, विक्रम सोनी, जमना देवी, कालूराम जी लालाजी, घांची, धर्मा राम पटेल, नोपाराम घांची, सुल्तान सिंह डाबी,सहित कई भक्तजनों ने भाग लिया।