Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 18 जुलाई 2021

पाली_लाटाड़ा पुलिस चौकी मुख़्य आरक्षी ने वांछित आरोपी पकड़ा

PALI SIROHI ONLINE

मुंडारा।जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत द्वारा चलाये जा रहे स्थाई वारंटी वांछित अपराधी धड़पकड़ अभियान के तहत पुलिस चौकी लाटाड़ा मुख्य आरक्षी लक्ष्मनलाल हिंगोनिया ने मुंडारा निवासी रावताराम उर्फ रावा पुत्र पकाराम बावरी को गिरफ्तार किया है।उन्होंने ने बताया की बावरी आठ-नो माह से बाद वाका फरार चल रहा था। जिसे कांस्टेबल बंसीलाल,अचलाराम,
सज्जनसिंह व प्रदीपसिंह की टीम के सहयोग से रविवार को गिरफ्तार किया गया।

मुंडारा।जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत द्वारा चलाये जा रहे स्थाई वारंटी वांछित अपराधी धड़पकड़ अभियान के तहत पुलिस चौकी लाटाड़ा मुख्य आरक्षी लक्ष्मनलाल हिंगोनिया ने मुंडारा निवासी रावताराम उर्फ रावा पुत्र पकाराम बावरी को गिरफ्तार किया है।उन्होंने ने बताया की बावरी आठ-नो माह से बाद वाका फरार चल रहा था। जिसे कांस्टेबल बंसीलाल,अचलाराम,
सज्जनसिंह व प्रदीपसिंह की टीम के सहयोग से रविवार को गिरफ्तार किया गया।