PALI SIROHI ONLINE
शराब के लिए मना किया तो ठेके व पुलिस थाने पर ले जाकर ठेकेदार को पीटा,पन्द्रह दिन से ले रहे शराब,वीडियो भी हुवा वायरल, दो कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर
नीमराणा (अलवर) swadesh kapil
विओ —कस्बे मे हाईवे के पास स्थित शराब ठेके पर पुलिस कर्मियों को शराब नहीं दी तो उन्होंने शराब ठेके के सेल्समैन व ठेकेदार के साथ मारपीट कर डाली और थाने पर ले जाकर मारपीट की, ठेके पर पुलिसकर्मी को खरी खोटी सुनाते हुए वीडियो वीडियो भी हुआ वायरल। हम वायरल वीडियो की पुष्टी नही करते है।
शराब ठेकेदार मोहलड़िया निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र धर्मपाल ने बताया कि उसका टोकस होटल के पास शराब ठेका है जहाँ पर नीमराणा पुलिस थाने के सिपाही सतीश ओर संजय पन्द्रह दिन से महंगी ब्रांड की शराब लेने के लिए जाते और जब सेल्समैन उनसे रुपए मांगते तो वह अपने आपको नीमराणा एसएचओ बता कर ठेका बन्द करने की धमकी देते थे।ऐसे में बुधवार रात को करीब साढ़े सात बजे दोनों शराब लेने के लिए आये और जब सेल्समैन ने शराब देने से मना कर दिया तो वह उनके साथ मारपीट करने लगे।वहीं दोनों सिपाहियों ने उसे शराब ठेके पर ही पीटा तथा बाद में नीमराणा पुलिस थाने में लाकर भी उसे पीटा।जिसकी शिकायत उसने नीमराणा डीएसपी,एएसपी व भिवाडी एसपी राममूर्ति जोशी को भेजी है।वहीं शराब ठेकेदार जितेंद्र कुमार ने बताया कि जब शराब ठेके पर पुलिसकर्मियों संजय व सतीश कुमार ने उसके साथ मारपीट की तो उसके बाद उन्होंने अपने अन्य साथियों रामसिंह, सतीश,संजय चौहान व अन्य को बुला लिया।जोकि एक निजी ब्रीजा गाड़ी लेकर आये और उसे गाड़ी में पटककर थाने लेकर चले गए।जहाँ पर उसके साथ जमकर मारपीट की।
दो कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर शिकायत के आधार पर नीमराणा पुलिस थाने के 2 कांस्टेबलों को लाइन हाजिर किया गया है और मामले की जांच शुरू की गई है- –गुरुशरण राव एएसपी नीमराणा