PALI SIROHI ONLINE
वन्य जीव प्रेमियो के लिए अच्छी खबर,पिंजरे मैं फंसा जहरीला कोबरा सांप, रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल मैं छोड़ा,देखे रेस्क्यु की तस्वीरें

जवाईबांध के करीब कोलीवाड़ा के खेत मैं सांप आने से भगदड़ मच गयी ग्रामीण सुरेंद्र सिंह ने इसकी सुचना “जवाई वाइल्डलाइफ कंज़र्वेशन एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट” के रेस्क्यू दल को दी, सुचना पर दल सदस्य अमरसिंह भाटी, नरेश, रुपेश मोके पर पहुचे और देखा की कोबरा प्रजाति का सांप चूहे पकड़ने के पिंजरे में फंसा हुआ था।

रेस्क्यु टीम ने आधे घंटे की मसक्क्त के बाद सांप को रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल मैं छोड़ दिया, इन्होने बताया की सांप की लम्बाई पांच फ़ीट थी, यह कोबरा प्रजाति का जहरीला सांप था ज़ो चूहें की तलाश मैं पिंजरे मैं घुस गया और वहा फंस गया सांप अक्सर आबादी छेत्र की और खाने की तलाश मैं आ जाते है।