PALI SIROHI ONLINE
महेंद्र सिंह परमार
पूरे गाँव की हर सड़क और गली में कीचड़ ही कीचड़

नागाणी ग्राम पंचायत नागाणी में लोगों को घर से बार निकलने के लिए कहीं बार सोचना पड़ता है क्योंकि ग्राम पंचायत के मुख्यालय के सामने कीचड़ के ढेर लगे हैं चलने लायक रास्ता नहीं है मगर पूरे गांव में यही हालत है हर गली हर सड़क गांव के चारों तरफ मुख्य रास्ते जा भी देखो कीचड़ दिखेगा

चारों तरफ पंचायत के सामने तो कई बार मोटरसाइकिल वाले फिसल कर गिर गए हैं यही हाल बाबा रामदेव मंदिर के सामने यही हाल रबारीवास यही हाल चौधरीवास हर जगह चलने लायक रास्ता नहीं है ग्रामीणों में पंचायत से गुंजाइश की है कि जल्दी से जल्दी थोड़ा बहुत चलने लायक रास्ता हो सही करावे