PALI SIROHI ONLINE
महेंद्र सिंह परमार

नागाणी – निकट के सरतरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरतरा मे कार्यरत शिक्षक डूंगरसिह चारण के वरिष्ठ अध्यापक के पद पर पदोन्नति के पश्चात माण्डोली नगर मे पदस्थापित होने पर शुक्रवार को सरतरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे माला साफा व स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मान के साथ विदाई समारोह आयोजित किया गया।इस दौरान उनके मिलनसार व्यवहार की मौजूद लोगो ने सहराना करते हुए बधाई दी।प्रधानाचार्य वागाराम देवासी व्याख्याता हरिदान सुर्य प्रकाश व राजेन्द्र पटेल ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर ईश्वरचंद आर्य मुकेश कुमार राजेन्द्र सिह मनिष पोटर पुष्पेन्द्रसिह आढा शरदसिह मेफावत खेताराम मेघवाल शैतानसिह अर्जुन कुमार धीरज कुमार छगनलाल जोगसिह आदी स्टाफ उपस्थित रहे