PALI SIROHI ONLINE
आरएएस धांधली मामले में पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा का भाजयुमो रेवदर में पुतला फूंकेगा
जिलाध्यक्ष गोपाल माली ने कहा में युवा कार्यकर्ता आक्रोश प्रकट कर जांच की मांग करेंगे

सिरोही। राजस्थान कांग्रेस सरकार के शिक्षा मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के रिश्तेदारों को आरएएस टॉपर बनाने के कारनामे का पर्दाफाश होने के बाद धांधली के आरोपों के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बुधवार को रेवदर उपखंड पर डोटासरा का पुतला फूंक कर कड़ा आक्रोश प्रकट करेंगे और उनके इस्तीफे की मांग के साथ इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाने का राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली ने बताया कि शिक्षा मंत्री डोटासरा की कार्यशैली और आरपीएससी की पारदर्शिता पर लगे प्रश्नचिन्ह को लेकर को लेकर प्रदेश के युवाओं में जबरदस्त आक्रोश है। माली ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री के रिश्तेदारों को टॉपर बनाने का कारनामा कांग्रेस सरकार ने किया है इस साक्षात्कार घोटाला करने के विरोध में और युवाओं को रोजगार एवं उनके हक की लड़ाई के तहत भाजयुमो कार्यकर्ता बुधवार को रेवदर उपखंड पर दोपहर 12:00 बजे कड़ा आक्रोश प्रकट करके ज्ञापन देंगे। जिलाध्यक्ष ने मोर्चा के अधिकाधिक कार्यकर्ताओं और युवाओं से प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है।